खजूरी डैम के पास रह रहे मुसहर परिवारों के बीच पहुंचे एसडीएम

खजूरी डैम के पास रह रहे मुसहर परिवारों के बीच पहुंचे एसडीएम

मुसहर परिवारों की जमीन को चिंहित करवाने हेतु सीओ को निर्देश

मुसहर परिवारों के लिए आवास और राशन कार्ड हेतु कैंप लगाने का दिया निर्देश



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़ गढ़वा


गुरूवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार मझिआंव प्रखंड के खजूरी स्थित मुसहर टोला पहुंचे। वे अपने साथ मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार तथा मझिआंव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को भी वहां लेकर गये थे। यहां सर्वप्रथम उन्होंने स्थानीय मुसहर परिवारों से इस टोला के मुसहरों की पृष्ठभूमि, उनकी जमीन विवरणी, उनके परिवार जनों का विवरण और उनकी वर्तमान जीविका की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। गुड्डू मुसहर, शंभू मुसहर, देवंती मुसहर तथा बबीता मुसहर आदि ने बताया कि इस इलाके में मुसहर समुदाय के 40-50 लोग रह रहे हैं। जिनमें से कुछ को जमीनें भी बंदोबस्त में मिली हुई हैं। हालांकि इनमें से कुछ लोग रोजी रोटी के लिए पलायन कर गए हैं। यहां मौके पर 8- 10 परिवार अस्थायी झोपड़ियां बनाकर रहते हुये मिले। इन मुसहर परिवारों की जमीनों को चिन्हित कर सीमांकित करने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया।

कैंप लगाकर आवास योजना से लाभ दिलाने का निर्देश: पूछताछ के क्रम में एसडीएम को जानकारी मिली कि यहां के किसी भी मुसहर परिवार को आवास योजना से आच्छादित नहीं किया गया है। चूंकि उक्त क्षेत्र नगर पंचायत के अंतर्गत आता है इसलिए मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे दो दिनों के अंदर यहां पर कैंप लगाकर नियमानुसार पात्र लाभुकों को आवास योजना से आच्छादित करवाने की पहल करें। उन्होंने कहा कि ये लोग आर्थिक रूप से अत्यंत निर्धन वर्ग और सामाजिक रूप से महादलित कोटि के लोग हैं। इसलिए उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता से काम करें। इन मुसहर परिवारों ने राशन नहीं मिलने की भी शिकायत एसडीएम से की। साथ ही वहां लगी पानी की टंकी को ठीक करवाने का अनुरोध किया। इस पर संजय कुमार ने नगर पंचायत के एवं अंचल कर्मियों को यथाशीघ्र समस्या निस्तारण का निर्देश दिया।

बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया: अनुमंडल पदाधिकारी ने इन परिवारों के बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे विद्यालय जरूर जाएं। यदि उन्हें कोई दिक्कत है तो वह अपने वार्ड सदस्य या निकटवर्ती विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बताएं। उन्हें आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए जरूर पहल की जाएगी। साथ ही उनके कैरियर से संबंधित सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। परिवारों के अन्य छोटे बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य कल्याणकारी सरकारी योजनाओं द्वारा आच्छादित सुविधाओं से आच्छादित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। संजय कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वे एक हफ्ते के बाद पुनः यहां आकर देखेंगे कि इन महादलित परिवारों के हित में स्थानीय प्रशासन के द्वारा क्या-क्या प्रभावी कदम उठाए गए हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media