सबकी सुविधा के लिए इस रूट प्लान का अवश्य पालन करें : डीटीओ
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
मुहर्रम पर्व को देखते हुए गढ़वा जिले के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 5 एवं 6 जुलाई को भारी वाहनों तथा छोटे वाहनों के आवागमन हेतु एक बेहतर प्लान बनाया गया है। जिसका अनुपालन ट्रैफिक जाम अथवा असुविधा से आमजनों को राहत पहुंचाएगा।
दिनांक-06.07.2025 को मुर्हरम के दिन का ट्रैफिक प्लान इस तरह होगा।
1. रंका की ओर से आने वाली सभी गाड़ीयाँ या तो बाईपास पकड़ लेगी या टंडवा चौक से शाहपुर रोड जा सकती है। गढ़वा शहर से सुबह 08:00 बजे से 01:00 बजे एवं पुनः संध्या 04:00 बजे से रात्रि 01:00 बजे तक कोई गाड़ी प्रवेश नहीं करेगी।
2. मेराल की ओर से आनेवाली सभी गाड़ीयाँ सदर अस्पताल तक ही जा सकेंगी।
3. चिनियाँ / कल्याणपुर ओवर ब्रिज की ओर से आने वाली सभी गाड़ीयाँ चिनियाँ मोड़ से आगे शहर की ओर नहीं जाएंगी।
4. मझिआंव से आने वाली सभी गाड़ीयाँ Railway Overbridge से आगे नहीं जा सकेंगी।
5. रेहला की ओर से आने वाली सभी गाड़ीयाँ स्टेशन रोड से आगे नहीं जाएंगी।
6. शहर के अन्दर छोटी बड़ी सभी गाड़ीयाँ चिनियाँ मोड़ से रंका मोड़, मेन रोड़, गढ़देवी मंदिर, मझिआंव मोड़ एवं करबला तक नहीं चलेंगी।
7. सभी गाड़ीयाँ छठ घाट रोड़, विरेन्द् तिवारी मार्ग से आना जाना कर सकती है।
8. दिनांक-06.07.2025 को 08:00 बजे सुबह से रात्रि 02:00 बजे तक सभी बड़ी गाड़ीयाँ शहर में प्रवेश नहीं करेंगी।
9. बाहरी सभी गाड़ियों की Parking Town Hall मैदान एवं मुर्हरम के दौरान करबला के मैदान की ओर जाने वाले लोगों की Parking Rama Sahu Stadium में की जा सकेंगी।