छठ महापर्व को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ में 18 को होगी समिति की बैठक

छठ महापर्व को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ में 18 को होगी समिति की बैठक

अध्यक्ष व सचिव ने श्रद्धालुओं से की बैठक में भाग लेने की अपील


आशुतोष रंजन
गढ़वा

छठ महापर्व को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। लोक आस्था के महापर्व छठ का सतबहिनी झरना तीर्थ में प्रतिवर्ष सामुहिक महाअनुष्ठान का विराट आयोजन होता है। जिसमें विभिन्न प्रदेशों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर लाखों की संख्या में व्रतियों के साथ साथ उनके परिजनों व दर्शकों के साथ साढ़े तीन लाख से अधिक लोग यहां पहुंचते हैं। मनोरम झरना की मनोहारी छटा, बलखाती नदिया,झरना घाटी, सतबहिनी भगवती सहित मंदिरों की श्रृंखला,हरितिमा संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत हरा भरा प्लांटेशन,सुंदर वादियां सहित सुविस्तृत क्षेत्र लोगों का बरबस मन मोह लेता है। छटव्रती यहीं व्रत अनुष्ठान करना चाहते हैं। इस वर्ष भीड़ के बढ़ने की संभावना है। इसलिए मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्टनस्थल विकास समिति ने व्यवस्था से संबंधित रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए समिति के सभी कोटि के सदस्यों – यथा विशिष्ट स्थायी सदस्य,स्थायी सदस्य व सामान्य सदस्यों के साथ आम जनों को भी बैठक में आहूत किया है। यह बैठक 18 अक्टूबर 2024 को श्री बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में होगी। समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह व सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने सभी आत्मीय जनों व श्रद्धालुओं से बैठक में अवश्य भाग लेने की अपील की है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media