पिंटू के लिए मौत बन गया अन्नराज में बोटिंग

पिंटू के लिए मौत बन गया अन्नराज में बोटिंग

डैम में डूबा गढ़वा का युवक,एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा के अन्नराज डैम में बोटिंग करना कई दशकों का ख़्वाब के पूरा होने जैसा है,ऐसे तो लोग अन्नराज घूमने जाया करते थे,लेकिन जबसे वहां बोटिंग की शुरुआत हुई है तब से वहां जाने वाले लोगों के भीड़ में खासा इज़ाफ़ा हुआ है,हर रोज़ सुबह से शाम तक लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ डैम में पहुंच बोटिंग का आनंद ले रहे हैं,तभी तो गढ़वा के चिरौंजिया गांव निवासी बीस वर्षीय पिंटू कुमार भी अपने दोस्तों के साथ आज अन्नराज डैम पहुंच बोटिंग कर रहा था,इसी बीच उसका पैर फिसला और वो बोट से डैम में गिर गया,जब तक उसके दोस्त कुछ समझ पाते तब तक वो गहरे पानी में डूब गया,घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा उसे खोजने का काफ़ी प्रयास किया गया पर कोशिश नाकाम रहा,तब घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही पुलिस डैम पहुंची और एक बार फ़िर से उसे खोजा जाने लगा,लेकिन पिंटू नहीं मिल सका,तब थाना प्रभारी द्वारा एसपी दीपक पांडेय को जानकारी देते हुए एनडीआरफ टीम को बुलाने की बात कही गई,उधर जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार परिजन और गांव वाले डैम के ऊपर बांध पर जमे हुए हैं और आक्रोशित होते हुए उनके द्वारा पिंटू को जल्द खोजने की बात कही जा रही है,लेकिन एनडीआरफ टीम बिना गहरे डैम में खोज पाना मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है |

Tags