अन्नराज डैम में डूबा था गढ़वा का युवक
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आज से तीन रोज़ पहले झारखंड के गढ़वा में अवस्थित अन्नराज डैम में बोटिंग करने के दौरान चिरौंजिया गांव निवासी पिंटू कुमार डूब गया था,घटना के बाद शहर थाना पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसके शव को खोजने का काफ़ी प्रयास किया गया था लेकिन 35 घंटा गुज़र जाने के बाद भी पिंटू का शव नहीं मिल सका था,उसके बाद रांची से आई एनडीआरफ टीम द्वारा प्रयास शुरू किया गया,उक्त टीम द्वारा भी कल सुबह से देर शाम तक अनथक मेहनत किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली,रात हो जाने के बाद टीम द्वारा आज से एक बार फ़िर से प्रयास किए जाने की बात कही गई,आज प्रयास शुरू होता उससे पहले ही जानकारी हुई कि पिंटू का शव पानी के ऊपर सतह पर आ गया है,इसकी जानकारी होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई,और शव को निकाला गया,लेकिन बात यही कही जा रही है कि जिस तरह एनडीआरफ टीम द्वारा अपने बोट से पानी को वाइब्रेट किया जा रहा था उसी से शव सतह पर आया,ख़ैर प्रयास किसी का हो ज़रूरी था शव को पानी से निकालना जिसमें आज सफ़लता मिली,लेकिन अब पुलिस प्रशासन जांच कर स्पष्ट करे कि आख़िर क्या वो बात सही है कि बोटिंग के दौरान साथियों द्वारा ही पिंटू को बोट से धक्का दिया गया था..?