आज गढ़वा में जमकर हुई अंग्रेजी शराब की लूट

आज गढ़वा में जमकर हुई अंग्रेजी शराब की लूट

ले तो गए हैं आप शराब लुट के,लेकिन मत पीजिएगा छूट के


आशुतोष रंजन
गढ़वा

ऐसे ही नहीं फिल्मी गीतकार द्वारा लिखा गया था कि बड़ी महंगी हुई शराब,थोड़ी थोड़ी पिया करो,एकदम सही बात है,अंग्रेजी शराब है भी बहुत महंगा,साथ ही लोग बताते हैं कि जब वो दुकान पर खरीदने पहुंचते हैं तो उन्हें अंकित मूल्य से ज़्यादा रुपए का भुगतान करना पड़ता है,तभी तो आज जब मौक़ा मिला तो झारखंड के गढ़वा में लोगों द्वारा जमकर शराब को लुटा गया,आख़िर कहां पर शराब की लूट हुई,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं

गढ़वा में यहां हुई शराब की लूट : – एक ट्रक उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब को ले कर अपने निर्धारित मंज़िल के लिए चलता है,कुछ बढ़िया तो कुछ ख़राब सड़कों से होते हुए ट्रक अहले सुबह नेशनल हाईवे एन एच 75 के किनारे अवस्थित गोंदा गांव पास पहुंचता है जहां वो अनियंत्रित हो कर पलट जाता है,दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोग राहत और बचाव के निमित घटना स्थल पर पहुंचे ज़रूर लेकिन वहां पहुंचने पर जैसे ही लोगों को जानकारी भी हुई और लोगों ने खुली आंखों से जब यह देखा कि पलटा हुआ उक्त ट्रक शराब से भरा हुआ था,फ़िर क्या था सबके चेहरे जहां खिल उठे वहीं उनकी आंखों में चमक आ गई और लोगों में शराब लूटने की होड़ लग गई,कोई एक दो चार तो कोई भरी पेटी ही ले कर चलता बना,जब तक मेराल पुलिस को सूचना मिलती और पुलिस वहां पहुंचती तब तक तो आधे से अधिक शराब को लूट लिया गया,उधर पुलिस द्वारा दुर्घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दिया गया है,लेकिन यहां तो कहना पड़ेगा कि ले तो गए हैं आप शराब लुट के,लेकिन मत पीजिएगा छूट के |

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media