24 को नरेश प्रसाद सिंह करेंगे नामांकन

24 को नरेश प्रसाद सिंह करेंगे नामांकन

नामांकन रैली में शामिल होने की अपील


आशुतोष रंजन
गढ़वा

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में समाजसेवी सह राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश के महासचिव नरेश प्रसाद सिंह 24 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी सात प्रखंडों यथा – विश्रामपुर, पांडू,ऊंटारी रोड,नावा बाजार,मझिआंव,बरडीहा एवं कांडी से काफी संख्या में लोग नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसकी जानकारी देते हुए राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी प्रखंडों से जमा होकर लोग विश्रामपुर मोड़ पर मिलेंगे। इससे पूर्व राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित सतबहिनी भगवती, महालक्ष्मी,महाकाली,भगवान भास्कर,बजरंग बली,भगवान शिव,नंदी महाराज एवं बाबा श्याम दास की साधना सह समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करके अपनी नामांकन यात्रा प्रारंभ करेंगे। सभी लोगों के साथ बी मोड़ पर मिलते हुए संपूर्ण रैली बरहमोरिया मोड़ पहुंचेगी। जहां से आचार संहिता के नियम के अनुसार सीमित संख्या में लोग नामांकन के लिए मेदिनीनगर समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से नामांकन करने के बाद राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह बरहमोरिया मोड़ पहुंचेंगे। जहां एक महती सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए पिछले 9 वर्षों में अपने विधानसभा क्षेत्र में निजी स्तर पर किए गए विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी कार्यों की लोगों को जानकारी देते हुए भविष्य की अपनी योजनाओं पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डालेंगे। साथ ही लोगों से विश्रामपुर की बेहतरी के पक्ष में समर्थन की अपील करेंगे। मौके पर लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। सब लोग भोजन करने एवं सभा समाप्त होने के बाद विजय का संकल्प लेकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद तमाम लोग चुनाव में विराट सफलता के लिए जुट जाएंगे। समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह चुनाव नहीं चुनौती है। यह चुनाव वह नहीं बल्कि विश्रामपुर क्षेत्र की जनता लड़ रही है। सभा की तैयारी में रौशन कुमार सिंह एवं अजीत कुमार सिंह अपने कई समर्थकों के साथ लगे हुए हैं। नरेश सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से नामांकन रैली में शामिल होने की अपील की है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media