क्षेत्र में विकास भर कर आज नाम भरा,अब जनता वोट भरेगी

क्षेत्र में विकास भर कर आज नाम भरा,अब जनता वोट भरेगी

विपक्ष नहीं रहेगा ना ज़वाब,जनता देगी ज़वाब : मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

चुनाव में हर प्रत्याशियों की चाहत होती है कि वो अपने विरोधी को चित करे,उसे हरा कर जीत हासिल करे,तभी तो अपने दोनों मुख्य प्रतिद्वंदियों से 20 साबित होने के लिए आज 21 को जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर द्वारा नामांकन किया गया,सबसे पहले अपने आवास से निकलने से पूर्व अपने माता पिता की तस्वीर के सामने खड़े हो उन्हें प्रणाम करने के बाद वो बाहर निकले जहां मौजूद कई दर्जन कार्यकर्ताओं से साथ वो सीधे गढ़देवी मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया,उसके उपरांत वो रामासाहु स्कूल मैदान में पहुंचे जहां से खुली जीप में सवार हो सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ रोड शो करते हुए टाउन हॉल मैदान पास पहुंचे जहां उनके द्वारा कार्यकर्ताओं से करबद्ध अनुरोध करते हुए कहा गया कि आप यहीं मैदान में रुकें मैं नामांकन कर वापस आपके पास आता हूं,फ़िर वहां से वो अपने प्रतिनिधि कंचन साहू के साथ बाइक से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा नामांकन किया गया,इसके उपरांत मौक़े पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव में नामांकन एक मुख्य प्रक्रिया है जिसे मैने आज पूरा कर लिया,मुझे ज़्यादा कुछ इसलिए नहीं कहना है क्योंकि मैं किससे कहूं और ख़ुद के बारे में क्या कुछ अलग कहूं,यहां की जनता द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई थी उसे मैं किस रूप में निभाया,उनके आशाओं पर किस रूप में खरा उतरा,इसे यहां की जनता भरपूर नज़र से देख रही है,कहा कि मुझे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह अविकसित और अनगढ़ मिला था,जिसे गढ़ने और विकसित करने के लिए मुझे नई शुरुआत करनी थी,मैने किया,और आज कह सकता हूं कि मैने गढ़वा को विकसित किया,नए स्वरूप में गढ़ा,क्या गांव देहात और क्या शहरी मुख्यालय आज एक अलग रूप में नज़र आ रहे हैं,तभी तो बाहर से आने वाला हर व्यक्ति एक बार ज़रूर कहता है कि सच में गढ़वा बदल गया है,पूछे जाने पर की विपक्ष तो शून्य बताता है के जवाब में कहा कि मैं ज़ुबानी नहीं बल्कि ज़मीनी काम कर के ज़वाब देता हूं,और मैने दिया है,उन्हें कोई मुद्दा नहीं सूझता है साथ ही वो एक अलग चश्मा लगाया करते हैं जिसमें उन्हें जीरो यानी शून्य नज़र आता है,पर यहां की जनता को विकास का आंकड़ा शून्य नहीं बल्कि सौ नज़र आ रहा है,इसीलिए तो मैने क्षेत्र में विकास भर कर आज नाम भर दिया,अब आगामी तरह नवंबर को यहां की जनता वोट भरेगी,तब अपने आप ही शून्य कहने वाले को वाज़िब ज़वाब मिल जायेगा।

Tags