पकड़ा गए गुरुजी…

पकड़ा गए गुरुजी…


आशुतोष रंजन
गढ़वा

बच्चों को गलत काम नहीं करने की सीख देने वाले गुरुजी ख़ुद ग़लत करते पकड़े गए,नतीज़ा हुआ कि उन्हें जेल जाना पड़ा,हम बात यहां श्री बंशीधर नगर अनुमंडल स्थित मध्य विद्यालय के हेड गुरुजी को आज एसीबी की पलामू प्रमंडलीय टीम द्वारा उस वक्त पकड़ लिया गया जब गुरुजी द्वारा बतौर रिश्वत पांच हज़ार रुपया लिया जा रहा था,बताया जा रहा है कि किसी स्कूली काम के एवज में ही गुरुजी द्वारा रिश्वत लिया जा रहा था,जिसकी शिकायत रिश्वत देने वाले व्यक्ति द्वारा एसीबी टीम से की गई थी,उधर टीम द्वारा जांचोपरांत आज जाल बिछाया गया जिसमें गुरुजी सीधे रूप में क्या कहें रंगे हाथ पकड़ा गए,ख़बर के साथ साथ एक लाइन तो लिखना ही पड़ेगा कि रिश्वतखोरों के विरुद्ध एसीबी टीम द्वारा पकड़ाई वाला शतक गढ़वा में ही पूरा किया गया था,उसके बाद भी लगातार कार्रवाई हो रही है लेकिन घूसखोर अपने घूसखोरी वाले करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media