नकारात्मक राजनीति करना मेरा कभी मकसद नहीं रहा है : मिथिलेश ठाकुर
आशुतोष रंजन
गढ़वा
23 नवंबर को जैसे ही चुनाव का परिणाम आया,और राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ ठीक उसी वक्त से गढ़वा में एक चर्चा बलवती होने लगी कि मिथिलेश ठाकुर चुनाव हार गए हैं लेकिन अपनी सरकार बन रही है इसलिए वो वर्तमान विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों में अड़चन डालेंगे और वो काम नहीं कर सकें इसे ले कर उन्हें परेशान करेंगे,लेकिन यह केवल एक मन माफ़िक बातें थीं,उक्त चर्चा पर उस वक्त पूर्ण विराम लग गया जब पूर्व मंत्री द्वारा आज एक बयान जारी करते हुए गढ़वा के हित में ख़ुद की दिली चाहत ज़ाहिर की गई,क्या है वो दिली चाहत आइए आपको बताते हैं।
विधायक सत्येंद्र का सहयोग करेंगे पूर्व मंत्री मिथिलेश : – झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपनी दिली चाहत ज़ाहिर करते हुए कहा है कि गढ़वा का विकास ही उनका मकसद है। गढ़वा के विकास कार्यां में वे हमेशा साकारात्मक सहयोग करेंगे। जनहित की सभी अच्छे कार्यों का समर्थन एवं गलत कार्यों का विरोध करेंगे। यह विरोध गढ़वा के हित में होगा। नकारात्मक राजनीति करना उनका मकसद नहीं है,पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान विधायक गढ़वा के विकास एवं जनहित के लिए जो भी बेहतर कार्य करेंगे,उसका पूरी तरह से समर्थन किया जाएगा। जबकि उनके हर गलत कार्यों का गढ़वा के हित में जोरदार विरोध किया जाएगा। साथ ही गढ़वा के विकास के लिए हर संभव सहयोग भी करेंगे। कहा कि उनकी यही इच्छा है कि हर हाल में गढ़वा का विकास एवं जनहित का बेहतर कार्य हो। अच्छे कार्य चाहे जिस किसी के माध्यम से हो,उसका वो हमेशा समर्थन करेंगे। जबकि गढ़वा एवं गढ़वा की जनता के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे। अच्छे कार्यों का विरोध करना मेरा कभी सिद्धांत नहीं रहा है,मैं संघर्ष के वक्त से ही गढ़वा के बदहाली को दूर करते हुए नए स्वरूप में गढ़ने का संकल्प लिया था,और अपने कार्यकाल में जहां तक संभव हो सका गढ़वा को गढ़ा भी,जनता का जनमत मुझे सहर्ष स्वीकार है,मैं चुनाव हारा हूं,अपना संकल्प नहीं भुला हूं,इसीलिए तो दिल से कह रहा हूं कि गढ़वा के उत्तरोत्तर विकास के लिए मै सकारात्मक सहयोग करूंगा ताकि गढ़वा पूर्ण रूप से विकसित हो।