पलामू गढ़वा के मंत्री मिलतई रे…?

पलामू गढ़वा के मंत्री मिलतई रे…?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जबसे झारखंड विधानसभा का चुनावी परिणाम आया है तब से क्या शहर मुख्यालय और क्या गांव देहात,सभी जगह एक ही चर्चा बलवती हो रही है कि क्या पलामू गढ़वा के खाते में मंत्री पद आयेगा,क्या इन दोनों जिलों से जीत कर गए गठबंधन नेता मंत्री बनेंगे,ऐसी चर्चाओं के साथ लोग और क्या कह रहे हैं,आइए जानिए।

पलामू गढ़वा के मंत्री मिलतई रे : – सोशल मीडिया और वीडियो रिल के इस वर्तमान दौर में एक बात बड़ा प्रचलित हुआ है कि कोई बोलतई रे ठीक उसी अंदाज़ में लोग जब मंत्री के विषयक चर्चा कर रहे हैं तो यही दुहरा रहे हैं कि पलामू गढ़वा के मंत्री मिलतई रे एक तरफ़ जहां चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पलामू और गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए गठबंधन के वैसे विधायक जिनके मंत्री बनने की ख़बरें मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया में चल रही है वो सभी विधायक राज्य मुख्यालय में ही जमे हुए हैं,क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि जब नाम पर मुहर लगने वाली बैठक में हाज़िर होने की बात आए तो हम कहीं गैरहाजिर ना हो जाएं,उधर चर्चा के केंद्र में यह भी बात है कि क्या जेएमएम कोटे से भवनाथपुर से विधायक बने अनंत प्रताप देव मंत्री बनेंगे,या पलामू के छतरपुर से कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर के हिस्से मंत्री पद जायेगा,अब तो यह मुख्यमंत्री के विवेक और गठबंधन दल के वरीय नेताओं के आपसी बातचीत से तय होना है,लेकिन चर्चा तो काफ़ी तेज़ है कि आख़िर कौन बनेगा मंत्री,अब तो जो भी होना है दिसंबर माह में ही होना है,लेकिन चर्चा करने वाले बार बार यही दूहरा रहे हैं कि पलामू गढ़वा के मंत्री मिलतई रे..?

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media