क्या यह कुख्यात अपराधी सत्या पासवान है,जांच की जा रही है : एसपी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर मुख्यालय में आज एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई,घटना दोपहर की है जब उसे गोसाईबाग मैदान के समीप गोली मारी गई,उसकी पहचान सत्या पासवान के रूप में की गई है,घटना के बाद अब यह चर्चा हो रही है क्या यह वही सत्या पासवान है जो कुख्यात अपराधी था,जिसके द्वारा गुजरे कालखंड में कई छोटी बड़ी घटनाओं को अंज़ाम दिया गया था,उधर इस बावत एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है,अब यह वही कुख्यात अपराधी सत्या पासवान है इसकी जांच की जा रही है,उधर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
Post Views: 2,728