आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा जिला को अपराध और नशा से पूरी तरह मुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत कुशल पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में अनवरत कार्य कर रही पुलिस टीम को आज एक बड़ी सफ़लता हाथ आई,क्या है वो सफ़लता आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सामान है साहब : – पुलिस कप्तान को एक सूचना मिलती है कि पंजाब से एक बड़ा कंटेनर विदेशी शराब ले कर चला है जो यूपी के रास्ते झारखंड के साथ साथ बिहार में कई स्थानों पर ख़पत कराने जा रहा है,उक्त सूचना के आधार पर त्वरित पहल करते हुए कप्तान द्वारा श्री बंशीधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है,उधर निर्देश के आलोक में पदाधिकारी द्वारा थाना गेट एवं सीरियाटोंगर गांव पास चेकिंग लगाया जाता है,उधर जब पास में कंटेनर पहुंचता है तो पदाधिकारी द्वारा उसके चालक से पूछा जाता है कि इसमें क्या है तो उसके द्वारा जहां एक ओर तपाक से यह बताया जाता है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सामान है साहब,साथ ही दूसरी ओर उसके द्वारा उससे संबंधित कागज़ भी दिखाया जाता है,लेकिन यहां तो शराब होने की जानकारी के साथ सभी के कान खड़े थे,सो जब सख़्त लहज़े में डपटते हुए यह कहा जाता है कि कंटेनर खोल कर दिखाओ तब जा कर चालक टूट जाता है और उसके द्वारा स्वीकारा जाता है कि इसमें शराब है जिसे आसानी से ले जाने हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का कागज़ बनाया गया है,साथ ही उसके द्वारा यह भी बताया गया कि इस गाड़ी से आगे कुछ दूर पर जो एक कार खड़ी है उसमें दो लोग हैं जो इस कंटेनर को स्कॉट कर रहे हैं,पुलिस टीम ने शराब के खेप को तो पकड़ ही लिया था,आगे बढ़ कर उस कार को क़ब्जे में और दोनों व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया गया,जिनके द्वारा स्वीकार किया गया कि हमलोग पंजाब से शराब ले कर इधर से होते हुए आगे जा रहे थे,उक्त शराब को झारखंड के साथ साथ बिहार में कई जगह खपाना था।
झारखंड में शराब ले कर आ रहे थे तस्कर पंजाब और गुड़गांव के : – हमारे आपके लिए शराब पीना भले नुकसानदेह है पर सरकार के लिए बेहद फायदेमंद है,तभी तो पड़ोसी जिला बिहार में शराब बिक्री करना ही नहीं बल्कि पीना भी बंद है लेकिन झारखंड में आप बिक्री भी कर सकते हैं और छूट कर पी भी सकते हैं,लेकिन अवैध रूप से किए जाने वाले शराब की बिक्री पर रोक लगाने को ले कर गढ़वा पुलिस अपने कप्तान के निर्देश पर तत्पर है,तभी तो इतनी बड़ी बरामदगी हुई,लेकिन झारखंड और बिहार में कैसे अवैध शराब को खपाया जा रहा है इसका भी खुलासा इस कार्रवाई में हुआ जब यह जानकारी हुई कि पंजाब और गुड़गांव से शराब तस्कर यूपी के रास्ते झारखंड और बिहार में शराब का खेप ले कर पहुंच रहे हैं,आज शराब लदे जिस बड़े कंटेनर को पकड़ा गया उसका स्कॉट करते हुए आगे आगे चल रहे एक कार को भी ज़ब्त किया गया जिसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले कर जब पूछताछ की गई तो उनके द्वारा ख़ुद का घर पंजाब और गुड़गांव बताया गया,इससे आप सहज अंदाज़ा लगा सकते हैं की कैसे पंजाब और गुड़गांव के तस्करों द्वारा अवैध शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी करते हुए झारखंड और बिहार में पहुंचाया जा रहा है,जहां लोग उसका सेवन कर काल के गाल में समा रहे हैं।
इस टीम ने हासिल की इतनी बड़ी सफलता : – श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक कंटेनर शराब को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी आदित्य नायक,संदीप कुमार रवि,जितेंद्र कुमार,सुंदर सोरेन,अनुज कुमार सिंह,संजय पासवान,कौशल कुमार द्विवेदी,निकेतन यादव,दशानंद महतो एवं नीतेश कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है।