आशुतोष रंजन
गढ़वा
वो कारण पारिवारिक है या कुछ और यह तो अब जांच के पाले में जायेगा,लेकिन ख़ुद के हिस्से में तो वो वज़ह आई तभी तो मुखिया मैडम को अपनी जान देनी पड़ी,आख़िर कहां की मुखिया द्वारा जान दे दी गई आइए आपको बताते हैं।
आख़िर मुखिया मैडम ने क्यों दे दी जान : – पहले तो आपको यह बताना ज़रूरी है कि कहां की मुखिया ने अपनी जान दे दी तो आपको बताऊं की गढ़वा जिले के रंका पंचायत की वर्तमान मुखिया सविता देवी द्वारा आज देर शाम अपने घर में ही फांसी लगा कर जान दे दी गई,आपको यहां बताएं कि आज सुबह उनके सर में अचानक दर्द होता है,स्थानीय चिकित्सक के पास वो पहुंचती हैं जहां इलाज़ के बाद वो बेहतर इलाज़ वास्ते डाल्टनगंज चली जाती हैं,जहां से वो शाम के पांच बजे घर को लौटती हैं,इलाज़ हो गया था,डॉक्टर द्वारा साथ में दवा भी दिया गया था,सबकुछ सामान्य था,उनका तबियत नासाज़ था तो घर की अन्य महिला सदस्यों द्वारा रात का खाना बनाने में जुट गईं,वो भी पास में ही बैठ कर बात कर रही थीं कि अचानक वो यह कहते हुए अपने कमरे में चली जाती हैं कि बस आ रही हूं,जब काफ़ी देर हुआ तो उन्हें आवाज़ दी गई,लेकिन उधर से उनकी आवाज़ नहीं आने के बाद उनके तबियत को नज़र करते हुए घर की महिलाएं जब उनके कमरे में जाती हैं तो एकाएक ज़ोर से आवाज़ लगाती हैं यह कहते हुए कि जल्दी सबकोई आइए,क्योंकि उनके द्वारा सविता को फांसी पर झूलते हुए देखा गया था,आवाज़ सुन कर बाहर से पुरुष सदस्य भी कमरे में पहुंचते हैं तो वो भी उन्हें इस हालात में देख अवाक रह जाते हैं,तुरंत उन्हें उतारा जाता है और आनन फानन में सदर अस्पताल लाया जाता है जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत करार दिया गया,इधर अचानक घटी इस घटना से जहां एक ओर परिजनों का रोते हुए बुरा हाल हुआ है तो वहीं दूसरी ओर जो भी सुन रहा है तो वो यही बोल रहा है कि बेहद मृदुभाषी और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बखुबी निर्वहन करने वाली सविता देवी ने ऐसा क्यों किया..?