अब नहीं होता है विलंब,गढ़वा पुलिस अनुसंधान करती है अविलंब

अब नहीं होता है विलंब,गढ़वा पुलिस अनुसंधान करती है अविलंब

दो नवजवानों ने की थी वृद्ध की हत्या


आशुतोष रंजन
गढ़वा

वो गुज़रा वक्त हो गया जब किसी भी मामले के अनुसंधान में पुलिस विलंब किया करती थी,लेकिन वर्तमान गुजरते वक्त में पुलिस अविलंब अनुसंधान करते हुए साधारण से ले कर जटिल मामले का खुलासा कर रही है,हम बात यहां झारखंड के गढ़वा पुलिस की कर रहे हैं,ताज़ा मामला क्या है जिसका केवल अनुसंधान ही नहीं बल्कि उक्त मामले का खुलासा भी कर दिया गया,आइए आपको बताते हैं।

दो नवजवानों ने की थी वृद्ध की हत्या : – गढ़वा जिला के धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव निवासी वृद्ध छोटू भुइयां की हत्या बारह दिसंबर को पास के जंगल में कर दी गई थी,घटना के अगले रोज़ मृतक की बहु राजपतिया देवी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ की गई थी,प्राथमिकी के उपरांत एसपी दीपक पांडेय द्वारा श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन करते हुए त्वरित अनुसंधान का निर्देश दिया गया,प्राप्त निर्देश के आलोक में टीम द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया तो जानकारी हुई कि मृतक छोटू भुइयां द्वारा झाड़ फूंक किया जाता था जिस कारण उसका अपने पड़ोसी तेतर सिंह और अंकित सिंह से दुश्मनी चल रहा था,कई बार झगड़ा भी हुआ था,टीम द्वारा दोनों से पूछताछ करने की कोशिश की गई लेकिन घटना के बाद से दोनों फ़रार थे जिसे पकड़ने के लिए छापामारी शुरू की गई,गुप्तचर और तकनीकी आधार से मज़बूत टीम द्वारा आरोपी अंकित सिंह को भंडरिया जबकि तेतर सिंह को भंडार से ही गिरफ़्तार किया गया,गिरफ़्तारी के बाद जब दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा स्वीकार किया गया कि अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिल कर छोटू भुइयां की हत्या की गई थी,गिरफ़्तारी के बाद उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद किया गया।

इस टीम ने हासिल की सफ़लता : – श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ हत्याकांड का अनुसंधान और आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ साथ मामले का खुलासा करने में धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक बिकु कुमार रजक,सुनील कुमार राम,सहायक अवर निरीक्षक एमन कंडुलना,अजय कुमार,हवलदार महेंद्र मांझी के साथ साथ संजय पाठक,फुलेंद्र कुमार बैठा,अजीत कुमार एवं पिंक कुमार ने महत्ती भूमिका निभाई।

Tags