अपनी जिम्मेवारी का बख़ूबी करें निर्वहन
आशुतोष रंजन
गढ़वा
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को मेराल स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने खाद्य सामग्रियों यथा चावल,दाल,चीनी, नमक आदि की प्राप्तियों, भंडारण,परिवहन तथा वितरण आदि के बारे में जानकारी ली। गोदाम के एजीएम द्वारा अद्यतन भंडारण पंजी उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। हालांकि एजीएम दिलीप कुमार ने एसडीओ के अवलोकन हेतु ऑनलाइन विवरणी प्रस्तुत की,किंतु एसडीओ ने सभी कोटियों यथा पीएच,अंत्योदय,ग्रीन कार्ड,मिड डे मील, आंगनबाड़ी आदि के लिए खाद्यान्नों की आवक तथा वितरण संबंधी ऑफलाइन पंजियों को यथाशीघ्र संधारित कर उपस्थापित करने का निर्देश दिया। संजय कुमार ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने हेतु सरकार की ओर से चल रही विभिन्न खाद्य आपूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में खाद्य गोदामों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है,ऐसे में खाद्य गोदाम से जुड़े सभी पदाधिकारी और कर्मचारी पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ जीरो एरर पर काम करें।
इनकी भी रही मौजूदगी : – इस दौरान अंचल अधिकारी सह एमओ यशवंत नायक तथा गोदाम के संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।