बड़ी ख़बर : गढ़वा में स्कूल बस हादसा

बड़ी ख़बर : गढ़वा में स्कूल बस हादसा

स्कूल बस का एक्सीडेंट,एक बच्चे की मौत


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जो सूचना मिल रही है उसने अनुसार गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत सँगबरिया गांव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,पैराडाइज स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर ले कर जा रही थी,इसी दौरान अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,घटना में एक बच्चे की मौत और आठ के घायल होने की सूचना मिल रही है,आस पास के लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं,वहीं मेराल थाना पुलिस भी मौक़े पर पहुंच गई है।

Tags