पार्क हमारी संपत्ति,हमने दिया है घंटा घर बनाने का आदेश:वार्ड पार्षद
आशुतोष रंजन
गढ़वा
ऐसे तो राज्य की राजधानी रांची के राजनीतिक गलियारे में राजनीति और पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है,लेकिन आप रांची से दो सौ किलोमीटर पीछे अवस्थित गढ़वा जिले को भी कम मत आंकिये,क्योंकि यहां भी अक्सर राजनीति की छोटी बड़ी बातों के साथ बड़े बड़े आरोप प्रत्यारोप का लंबा दौर चलते रहता है,और अभी वर्तमान गुज़र रहे वक्त में तो पूछिये मत मंत्री ने एक घंटा घर निर्माण का भमिपूजन क्या किया,यहां तो पूजन के एक घंटे बाद ही उसे ले कर जहां एक ओर विरोध शुरू हो गया,वहीं विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का ज़बानी बाण भी चलने लगा,इधर सभी चर्चाओं के केंद्र में जो है वो नगर परिषद है,क्योंकि जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि नगर परिषद द्वारा इंदिरा गांधी पार्क में घंटा घर बनाने की स्वीकृति नहीं दी गयी है,जिस बात की तस्दीक़ ख़ुद कल अध्यक्ष द्वारा भी की गयी थी,वहीं सत्तापक्ष यानी जेएमएम का ज़वाब मिल रहा है कि बिना स्वीकृति मिले कार्य शुरू नहीं हुआ है,बजाप्ते लिखित रूप में आदेश है उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया गया है,सत्तापक्ष के इस ज़वाब को आज उस वक्त एक बल मिल गया जब नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने एक बैठक कर यह कहा,आख़िर वार्ड पार्षदों ने ऐसा क्या कहा,आइये आपको बताते हैं।
पार्क हमारी संपत्ति, हमने दिया है आदेश:- जिसके द्वारा यह कहा जा रहा है कि नगर परिषद ने पार्क में घंटा घर बनाने की स्वीकृति नहीं दी है,तो आज वो बढ़िया से हमारी बात सुनने के साथ साथ उसे अपनी डायरी में लिखने के अलावे रिकॉर्ड भी कर लें,और सबसे पहले यह जान लें कि इंदिरा गांधी पार्क नगर परिषद की संपत्ति है,इसमें घंटाघर निर्माण कराने के लिए गत 8 जनवरी को आयोजित बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है। इसमें किए जा रहे निर्माण कार्य का किसी व्यक्ति अथवा संगठन द्वारा आपत्ति जताना बिल्कुल गलत है,वार्ड पार्षदो ने कहा कि नगर परिषद स्वतंत्र इकाई है,इसके फलस्वरूप नगर परिषद को यह अधिकार है कि वह अपने क्षेत्र के पार्क,चौक चौराहे आदि का विकास करने एवं उसके सुंदरीकरण के लिए सर्वसम्मति से किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपनी संपत्ति उपलब्ध करा सकती है,इसमें किसी के द्वारा कोई आपत्ति किया जाना गलत है,बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर तथा उनके आप्त सचिव की ओर से इंदिरा गांधी पार्क परिसर में घंटा घर निर्माण के लिए प्रस्ताव आया था,उसके आलोक में आठ जनवरी 2021 को बोर्ड की आयोजित बैठक में वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में चर्चा के पश्चात उसे स्वीकृत करते हुए 20 / 20 फीट भूमि देने का निर्णय लिया गया था,उधर उस निर्णय के आलोक में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 157/01,02,2021के माध्यम से मंत्री श्री ठाकुर को अपने निजी खर्च पर निर्माण कराने की अनुमति दी है,जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष की भी सहमति शामिल है,इसके बावजूद किसी का विरोध करना बिल्कुल बेमानी है।
इनकी रही मौजूदगी:- बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद, दिनेश कुमार,दुर्गा देवी,नरगिस बानो, अंजू देवी,रिंकू कुमारी,कमला देवी,गजाला सिद्दीकी सहित कई वार्ड पार्षद मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Total view 1228
RELATED NEWS