छह वारंटी गिरफ़्तार
होंगे सभी गिरफ़्तार,है सब पर हमारी नज़र:अनिल सिंह
आशुतोष रंजन
गढ़वा
शहरी अपराध पर रोकथाम के लिए वारंटियों को गिरफ़्तार करने के बाबत एसपी शिवानी तिवारी द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ़्तारी शुरू कर दी गयी,आज शहर थाना पुलिस ने किया चार वारंटियों को गिरफ़्तार।
गिरफ्तार होने लगे वारंटी:- सुरक्षा की है पूरी गारंटी,क्योंकि गिरफ़्तार होने लगे वारंटी",चोरी,सेंधमारी,छिनतई सहित कई छोटे अपराध को अंजाम देने वाले नामज़द वारंटियों के प्रति गढ़वा पुलिस सख़्त हो गयी है जिसका परिणाम है कि लगातार उनकी गिरफ़्तारी शुरू हो गयी है,जहां कल दो वारंटी बुलाकी राम,गांव पतहरिया और कितासोती गांव निवासी जयराम प्रजापति को गिरफ़्तार किया गया था,वहीं आज नवादा गांव के रहने वाले रामाशीष बिंद और रामबाबू बिंद,दूसरी ओर गढ़देवी मुहल्ला निवासी कईल बहेलिया और धर्मनाथ झा को गिरफ़्तार कर लिया गया।
है सब पर हमारी नज़र:- नहीं बच सकता कोई वारंटी,है सब पर हमारी नज़र,जी हां कुछ इस तल्ख़ अंदाज़ में की जा रही कार्रवाई के बाबत शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गढ़वा एसपी द्वारा मिले निर्देश के आलोक में सभी वारंटियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है,वारंटी चाहे जहां कहीं भी छुपे बैठे हों सब पर हमारी नज़र है,सबको गिरफ़्तार करना ही मुख्य मक़सद है।
Total view 1063
RELATED NEWS