सिन्हा जी ने की शुरुआत
आशुतोष रंजन
गढ़वा
कल थी विवशता,नहीं था अपना आलय,आज उपलब्ध हुआ खुद का कार्यालय,जी हां गढ़वा में गठन के चौथे साल जिला बीस सुत्री समिति का अपना कार्यालय शुरू हुआ,कहां और किसके हांथों हुई कार्यालय की शुरुआत पढ़ें इस रिपोर्ट में
खुला कार्यालय बीस सुत्री का:- हल करने काम कई सुत्री का,गढ़वा में खुला कार्यालय बीस सुत्री का,जी हां जिला समाहरणालय के पास अवस्थित एक सरकारी भवन में कार्यालय की शुरुआत हुई,कल तक अपना कोई माकूल जगह नहीं होने के कारण यत्र-तत्र भटकते हुए कार्य करने की विवशता अब ख़त्म हुई,अब ख़ुद के कार्यालय में बैठ समिति के पदाधिकारी कार्य का निष्पादन करेंगें।
सिन्हा जी ने की शुरुआत:- यह बहुत ही सुखद संयोग है कि उक्त जिला बीस सुत्री कार्यालय की शुरुआत किसी बड़े राजनीतिक ओहदेदार सत्ताधारी व्यक्ति से नहीं बल्कि गढ़वा भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता डॉक्टर अलख निरंजन सिन्हा के हांथों करायी गयी,मौके पर उन्होंने भी कहा की सच में अजीब विडंबना थी कि गढ़वा जिला मुख्यालय में बीस सुत्री समिति का अपना एक अदद कार्यालय उपलब्ध नहीं था,जहां एक तरफ समिति के लोगों को यहां वहां बैठ कर कार्य करना पड़ता था वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारियों से मिलने आने वालों को भी इधर उधर भटकना पड़ता था,लेकिन अब अपना कार्यालय हो जाने से उस उम्मीद को बल मिलेगा जिस आस से समिति का गठन किया गया है।
ये रहे मौजूद:- कार्यालय की शुरुआत होने के मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी,पूर्व भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव,सिधेश्वर लाल अग्रवाल,जवाहर पासवान,मुकेश निरंजन सिन्हा,अलख नाथ पांडेय,रघुराज पांडेय,विनय चौबे,मुरली श्याम सोनी,चंदन जायसवाल,मीना देवी,संजीव सिंह,बैजनाथ प्रसाद,सुरेश केशरी और रविन्द्र पासवान सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
Total view 1161
RELATED NEWS