आस्था से खिलवाड़ ना हो तो बेहतर
आशुतोष रंजन
गढ़वा
सारे नियम,सब क़ायदा कानून क्या केवल धार्मिक आयोजनों के लिए है,राजनीतिक कार्यक्रमों के वक्त तो सब ताक पर रख दिये जाते हैं,उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के रितेश सिंह ने कही,उनके द्वारा ऐसा क्यों कहा गया आइये आपको बताते हैं।
आस्था से खिलवाड़ ना हो तो बेहतर:- दुर्गा पूजा हिंदू समाज के आस्था का महापर्व है,इस पर्व के पूर्व हेमंत सरकार गहरी नींद में सोती रही और अब अचानक 20 दिन पूर्व मूर्ति की ऊंचाई तय कर रही है,जिला प्रशासन जमशेदपुर द्वारा सोनारी मैदान में होने वाले पूजा आयोजन में जहां मां दुर्गा की प्रतिमा जो पिछले 2 माह से बन रही थी,उसे 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर हटाने का तबलीगी फरमान जारी कर दिया गया,इस तुग़लकी फरमान से ना सिर्फ आयोजन समिति बल्कि हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं,उधर मूर्तिकारों के एक समूह के ऊपर भी बड़ी आर्थिक क्षति के आसार नज़र आ रहे हैं,क्योंकि अधिकतर पंडालों में 5 फीट से अधिक की मूर्ति बन चुकी है,अब उन्हें प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए हटाने के आदेश दिए जा रहे हैं,जो तनिक भी सहन योग्य नहीं है,भारतीय जनता युवा मोर्चा इस प्रकार के तुग़लकी फरमानों का विरोध कर रहा है,और जब तलक इस आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तब तलक विरोध ज़ारी रहेगा।
Total view 447
RELATED NEWS