विपक्ष का प्रहार,झेले सरकार
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आम जनजीवन में कोई नया काम शुरू करने से पूर्व लोग एक शुभ मुहूर्त दिखाना ज़रूरी समझते हैं,और उसी मुहूर्त में उक्त काम को शुरू करना उचित समझते हैं ताक़ि कोई विघ्न बाधा ना आवे,पर जब कोई बिना मुहूर्त और शुभ घड़ी के बिना काम शुरू करता है तो किस रूप में आफ़त और संकट आता है उसे झारखंड में सत्तासीन वर्तमान सरकार के हालात से बख़ूबी समझा जा सकता है,उक्त सरकार किस हालात से गुज़र रही है शायद उसे हमें बताने की ज़रूरत नहीं है,क्योंकि हम आप और राज्य क्या पूरा देश आज वाक़िफ़ होने के साथ साथ सकते में भी है,क्योंकि जहां एक ओर मज़दूर उस अदद मज़दूरी की राह ताक रहे हैं जिससे उन्हें और उनके परिवार को दो निवाला मिलता है,पर इसी राज्य में अधिकारी के यहां करोड़ो रूपये बरामद हो रहे हैं,अब ऐसे कुकृत्य के सामने आने से विपक्षी पार्टी भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा हाथ लग गया है,तो भला नेता ज़ुबानी हमला करने से क्यों बाज़ आवें,नेताओं द्वारा क्या कहा गया,आइये आपको बताते हैं।
और जनता कर रही है त्राहिमाम:- जिला भाजपा के नेताओं द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन कर सीधे रूप में कहा गया कि सरकार खा रही है आम,और जनता कर रही है त्राहिमाम", महामंत्री संतोष दुबे द्वारा ज़ुबानी हमला करते हुए कहा गया वर्तमान सरकार और सरकार के पाले हुए अधिकारी ग़रीबों के हक़ का करोड़ो डकार रहे हैं,और राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है,कहा कि पिछली सरकार द्वारा जिस विकास को पटरी पर लाया गया था,आज वो विकास बेपटरी हो गया है,गांव और शहर के साथ साथ राज्य मुख्यालय तक अपराधी तांडव मचा रहे हैं,लेकिन सरकार इस ओर से पूरी तरह उदासीन हो कर केवल लूटने में मशगूल है,बात अग़र गढ़वा की करें तो झामुमो घंटाघर को ही विकास समझ बैठा है,जब से झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है जनहित में एक भी योजना लागू नहीं किया गया है,बिजली पानी स्वास्थ्य व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो चुका है,झामुमो सरकार के विधायक,मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ठेकदारी करने में लगे हुए हैं,झामुमो के अंदर नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं है,उन्होंने कहा कि झामुमो तुष्टिकरण नीति के तहत हिन्दू धर्म को अपमानित करने में लगा हुआ है,लेकिन भाजपा हिन्दुत्व के साथ समझौता नहीं करेगा,गढ़वा में आयोजित इफ्तार पार्टी में झामुमो सरकार के मंत्री खुलेआम हिन्दुओं को धमका गए,लेकिन झामुमो के लोग बैठकर इफ्तार पार्टी करते रह गये,भाजपा धार्मिक भावनाओं पर राजनीति नहीं करती है,लेकिन अगर कोई हिन्दुत्व को ललकारने का प्रयास करेगा तो भाजपा मौन नहीं रहेगा,कहा कि झामुमो सरकार में गढ़वा से लेकर पुरे झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है,सरकार के मंत्री खुलेआम लुट मचाए हुए हैं,उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के बिच भाजपा शासित राज्यों ने डीजल पेट्रोल से वैट कम कर दिया है जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है लेकिन झारखंड में झामुमो सरकार ने एक रुपया भी नही घटाया है,जिससे लोग कराह रहे हैं,उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो विकास विरोधी पार्टी है,जब से झारखंड में सरकार बनी है विकास का पहीया थम सा गया है,उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के साथ मजबुती से खड़ा है,गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड में सिर्फ केन्द्र सरकार की योजनाएं चल रही हैं,लेकिन हास्यास्पद बात यह है कि उसी संचालित योजना को यह सरकार अपना बता ख़ुद का पीठ ख़ुद से थपथपा रही है,कहा कि बिजली समस्या दुर करने के लिए पुर्व की भाजपा सरकार ने गढ़वा जिला के भागोडीह में नेशनल ग्रीड का निर्माण कराया एवं हर छोटे स्थानों पर पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जो सर्वविदित है,लेकिन वर्तमान की झामुमो सरकार बिजली व्यवस्था बहाल करने में फेल हो चुकी है,झारखंड से दुसरे राज्यों में बिजली बेची जा रही है,लेकिन गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड में जनता अव्यवस्था का दंश झेल रही है,उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग अपने जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के कमी को छिपाने में लगे हुए हैं,लेकिन जनता इनके नियत को समझ चुकी है,जिसका ख़ामियाजा आने वाले वक्त में यह सरकार भुगतेगी।
ये भी रहे मौजूद:- मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी,सोशल मीडिया जिला संयोजक गुड्डू तिवारी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे,भाजपा नगर मंडल महामंत्री राकेश शंकर गुप्ता,संजय जायसवाल ओमप्रकाश पासवान सहित कई नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Total view 805
RELATED NEWS