लुटेरों को पकड़ने में जुटी पुलिस
आशुतोष रंजन
गढ़वा
लुटेरे लूट की घटना को अंज़ाम देने के लिए योजना बना कर घात लगा कर बैठे थे,जैसे ही उनका शिकार उनके क़रीब आया लुटेरों द्वारा उस पर धावा बोल दिया गया और उससे रुपये लूट लिया गया,घटना आज दोपहर की है,आपको बताएं कि जिले के बिसुनपुरा सीएसपी संचालक मदन प्रसाद गुप्ता से लाख रुपये की लूट हुई है,सूत्रों के अनुसार पांच लाख रुपये लुटे जाने की बात कही जा रही है लेकिन स्पष्ट नहीं होने की सूरत में अभी राशि लिखना उचित नहीं है,पर यह जानिए की लूट हुई है,लुटेरों द्वारा लूट की घटना को रमना बिसुनपुरा मुख्य रास्ते पर अवस्थित गांव गिधि सिद्धि के पास अंज़ाम दिया गया है,बताया जाता है कि हथियार से लैस तीन लुटेरों द्वारा लूट की गयी है,इधर सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है,डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लुटेरे घटना के बाद लाख अपने मांद में छुप जाएं लेकिन वो जल्द गिरफ़्त में होंगें।
Total view 1720
RELATED NEWS