जब तक नहीं मिलेगा नक्सल मुक्त जिला का प्रमाण,तब तलक जारी रहेगा नक्सल उन्मूलन अभियान:एसपी शिवानी
पुलिसिया ख़ौफ़ से ख़ौफ़ज़दा हो बिल में क्या गए माओवादी दूसरे नक्सली संगठन फ़न उठाने लगे,लेकिन सभी के फ़न कुचलने को आमादा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है,जिसका आलम है कि सफलता हांथ आ रही है,आज भी गढ़वा पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी सफ़लता हासिल की गयी,उस सफ़लता के बाबत जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट
पुलिस उखाड़ देगी पौध:- अब तो हो उन्हें इस आशय का हो बोध,की ना पनपें नहीं तो पुलिस उखाड़ देगी पौध,जी हां गढ़वा से नक्सलियों को समूल नष्ट करने के लिए संकल्पित एसपी शिवानी तिवारी के साथ पूरा पुलिस महकमा जुटा हुआ है,जिसका फलाफ़ल भी सामने आ रहा है,जहां एक तरफ़ अनवरत चल रहे अभियान और पुलिसिया कार्रवाई से ख़ौफ़ खाते हुए पिछले तीन सालों से नहीं हटने का संकल्प ले बूढ़ा पहाड़ पर जमे माओवादियों को पहाड़ छोड़ना पड़ा,लेकिन इस सफलता को पाने के बाद खुद को समेटने के बजाए पुलिस प्रशासन का नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है,ताकि गढ़वा नक्सल मुक्त हो सके,इसी कड़ी में आज बड़ी सफ़लता मिली है।
तब तलक जारी रहेगा अभियान:- जब तक नहीं मिलेगा नक्सल मुक्त गढ़वा का प्रमाण,तब तलक जारी रहेगा नक्सल उन्मूलन अभियान,कुछ इस संकल्पीय लहज़े में पुलिस कप्तान शिवानी तिवारी ने कहा कि पूर्ण रूपेण नक्सलियों का उन्मूलन कर गढ़वा के ऊपर लगे नक्सल जिला के कलंक को धोना हम सभी का पहला लक्ष्य है,जिस निमित हमारी कोशिश अनवरत जारी है,जिसमें हम लगातार कामयाब भी हो रहे हैं,कहा कि नक्सलियों द्वारा बूढ़ा पहाड़ छोड़ना हमारी सबसे बड़ी कामयाबी है,इससे आह्लादित होने से ज़्यादा हममें एक नए हौसले का संचार हुआ है,जो हमें नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सफ़लता दिला रहा है,आज हांथ आये नक्सलियों के विषय मे कहा कि माओवादियों के इलाके से हटने के कारण छोटे संगठन खुद को आगे करने लगे हैं वो खुद को स्थापित करने के फ़िराक में हैं लेकिन उन्हें शायद इसका इल्म नहीं कि हम वो शार्क हैं जो बड़ा हो या छोटा सभी को निगल जाता है,कहा कि उक्त दोनों नक्सली जो एरिया कमांडर हैं,एक गढ़वा जिला के भंडरिया इलाके में सक्रिय होना चाह रहा था तो दूसरा छतीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हावी होने के फ़िराक़ में जुटा था,ठेकेदारों से लेवी मांगना इनका मुख्य पेशा था,मिले सूचना के आलोक में एएसपी सदन कुमार और डीएसपी रंका विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी और दोनो नक्सली कमांडरों को हथियार के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया,नतीज़ा हुआ कि इनका संगठन रूपी पौध जिसे ये पनपा कर उसके छाए में खुद को वजूद में लाना चाह रहे थे हमने इन्हें गिरफ़्तार कर जड़ को ही उखाड़ डाला।