State
आख़िर क्या था उसका "दोष",की मार दिया गया "खानाबदोश"
Bindash News / 04-11-2018 /
1493
जल्द होगा हत्याकांड का ख़ुलाशा और अपराधी होंगें गिरफ़्तार:एसडीपीओ
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आख़िर क्या था दोष की मार दिया गया खानाबदोश,जी हां आज गढ़वा में एक खानाबदोश की हत्या कर दी गयी,कारण अभी अज्ञात है लेकिन कहां और कैसे हुई हत्या जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट
मार दिया गया गिरीश खरवार:- परिवार कर दुख का नहीं है कोई पारावार,क्योंकि मार दिया गया परिवार का मुखिया गिरीश खरवार,जी हां गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो ललमटिया गांव में एक खानाबदोश परिवार रहा करता है,जहां रात के करीब एक बजे सात आठ की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों द्वारा पूरे परिवार को बंधक बना लिया गया और परिवार के मुखिया गिरीश खरवार को कुछ दूरी पर ले गए और गोली मार कर हत्या कर डाली।
वह कुछ ना कर सकी:- आंखों के सामने पति की हत्या का ख़ौफ़नाक मंज़र देख पूरी तरह दहशत में रहने के बाद भी फफक फ़फ़क कर रोती मृतक गिरीश की पत्नी कहती है की हम सबों के आंखों के सामने आतताइयों ने उन्हें मार दिया लेकिन हमलोग कुछ ना कर सके,उन अपराधियों द्वारा चुप रहने की धमकी दी गयी थी,कहा गया था कि अगर चिल्लाए तो सबको मार दूंगा,वह बताती है कि बच्चे पूरी तरह से डरे हुए हैं क्योंकि उनकी अबोध आंखों ने भी ना देखने वाले मंजर को देखा है।
शुरू हुआ पुलिसिया पड़ताल:- हत्या के बाबत एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है,लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है,जल्द ही हत्या के कारणों का ख़ुलाशा होगा और अपराधी गिरफ्त में होंगें।
Total view 1493
RELATED NEWS