मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा जिले में अभी एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक कि मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
कांडी में घटी घटना:- उक्त सड़क दुर्घटना कांडी थाना क्षेत्र में घटित हुई है,जहां कांडी-गढ़वा मुख्य सड़क में बस व मोटरसाइकल में आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी,जबकि उसी दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल है,बताया जाता है कि बिजली सब स्टेशन कांडी के पास दुर्घटना हुई है,उधर मृतक की पहचान रतनगढ़ गांव निवासी महेन्द्र सिंह के पुत्र छोटन सिंह के रूप में की गयी है।
पुलिस जुटी छानबीन में:- उधर दुर्घटना के बावत जानकारी मिलने के बाद गढ़वा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के निर्देश पर मझिआंव पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ राय और मझिआंव थाना प्रभारी विनय कुमार मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।
Total view 1711
RELATED NEWS