हथियार, गोली, मोबाइल और मोटरसाइकल हुआ बरामद
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आज गढ़वा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफ़लता हांथ लगी जब तीन नक्सलियों को गिरफ़्तार कर लिए गए,किस संगठन से है इनका ताल्लुक,कहां दिया था इन्होंने घटना को अंजाम जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
जेजेएमपी से है ताल्लुक:- आज गिरफ़्तार किये गए तीनो नक्सलियों का संबंध जेजेएमपी नक्सली संगठन से है,माओवादियों से अलग हो कर बने इस नक्सली संगठन के लिए यह तीनों लेवी वसूलने का काम किया करते थे,क्षेत्र में कार्यान्वित होने वाले विकास योजना स्थल पर पहुंच कर उसमें बाधा पहुंचाना,उसके एवज में लेवी के रूप में मोटी रकम मांगना और नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की धमकी देना साथ ही कभी कभी घटना को अंजाम दे देना इनका मुख्य पेशा हो कर रह गया था।
जलाया था रोड रोलर:- शहर थाना परिसर में पुलिस अधिकारी के पीछे चेहरा ढंके और हंथकड़ी में जकड़े खड़े यह वही तीनो नक्सली हैं जिनके द्वारा भंडरिया और रमकंडा थाना इलाके में सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को जलाया गया था,साथ ही उक्त सड़क निर्माण पर रोक भी लगायी गयी थी।
नक्सली कर लिए गए गिरफ़्तार:- गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की बढ़ी कुछ यूं रफ़्तार,नक्सली कर लिए गए गिरफ़्तार",जी हां उक्त तीनों नक्सलियों द्वारा रोड रोलर जलाए जाने और सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध कराये जाने के बाद पुलिस इनकी गिरफ़्तारी के लिए तेजी से प्रयासरत थी,लगातार इलाके में छापामारी की जा रही थी,जो आज गिरफ़्तारी के रूप में सामने आयी,उधर जानकारी देते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि इन तीनो नक्सलियों की गिरफ़्तारी के लिए इलाके में लगातार दबिश दी जा रही थी,आज गुप्त सूचना मिली कि एक बार फिर से तीनों नक्सली लेवी मांगने आये हुए हैं,सूचना के आलोक में एसपी शिवानी तिवारी के निर्देश पर एएसपी सदन कुमार और डीएसपी रंका विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और तीनों नक्सलियों को गिरफ़्तार कर लिया गया,उनके पास से हथियार,गोली,मोबाइल और मोटरसाइकल सहित नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया।
Total view 1461
RELATED NEWS