गढ़वा जिला के सुदूर इलाकों में हथियार बनाया जाता है इससे हम आप बख़ूबी वाकिफ़ हैं और प्रशासन भी जानती है,लेकिन गढ़वा जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बड़े पैमाने पर हथियार बनाया जाता है इससे आप हम क्या पुलिस प्रशासन भी अनभिज्ञ थी,आज जैसे ही पुलिस ने उक्त हथियार फैक्ट्री का उदभेदन किया तो आवाक रह जाने वाली स्थिति हो गयी कि हमारे नाक के नीचे हो रहा था इतना बड़ा अवैध काम,किस गांव में बन रहा था हथियार और कैसे पुलिस ने किया उदभेदन जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
डीएसपी ने किया उदभेदन:- सालों से नहीं हो रहा था भेदन,पर आज डीएसपी ने कर डाला उदभेदन",जी हां हम बात कर रहे हैं गढ़वा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी की जिनके द्वारा नगदरवा गांव के उक्त मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया,जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि एसपी शिवानी तिवारी को मिले सूचना के आलोक में आज शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी के साथ छापामारी की गयी जहां हमें एक घर में हथियार बनाये जाने का मिनी गन फैक्ट्री मिला,उक्त स्थल से हमने हथियार बनाये जाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले जेनरेटर,लेथ और वेल्डिंग मशीन सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया,वहीं कई निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद हुआ,उधर हथियार बनाने में मुख्य रूप से शामिल तीन लोगों को भी गिरफ़्तार किया गया,साथ ही डीएसपी ने बताया कि गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है कि यहां बनने वाले हथियार की आपूर्ति कहां कहां होती थी।