खेतों को सिंचित करने के साथ साथ बिजली उत्पादन कर अंधेरे घरों को रौशन करने की क्षमता रखने वाला मंडल डैम परियोजना जो आज कई दशकों से अधूरा पड़ा हुआ था उसके पुनर्निर्माण योजना की आधारशिला रखने आगामी पांच जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी पलामू आ रहे हैं,एक तरफ जहां जिला और प्रमंडल सहित पूरे राज्य का प्रशासनिक महक़मा आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में जुटा है वहीं भाजपा भी लोगों को निमंत्रण देने में लगा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मौके का गवाह बन सकें,किस तरह पार्टी जुटी है तैयारी में जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
कह रहे चंदन:- चलिए करने मोदी का अभिनंदन,कह रहे चंदन",जी हां पीएम के पलामू आगमन को ले कर खासा उत्साहित हो कर भाजपा की सभी इकाई तैयारी में जुटा हुआ है,इसी कड़ी में गढ़वा भाजपा नगर मंडल द्वारा कार्यकर्ताओं की एक जरूरी बैठक बुलायी गयी,बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने कहा कि बदली कितनी सरकारें देश में हमारे,देखिये फिर भी नहीं सुधरे थे हालात हमारे,लेकिन देश के प्रधानमंत्री के रूप में सत्तासीन होने के साथ ही देश को विकास के मामले में प्रगति पथ पर ले जाते हुए विश्व के विकासशील देशों की श्रेणी में ला खड़ा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने मंडल डैम के रूप में उस ख़्वाब को पूरा कर दिया जो हमारे लिए पूरी तरह से दिवास्वप्न बना हुआ था,पर आज जिस दिन से उनका आना तय हुआ है सबके खुशी का ठिकाना नहीं है,इसलिए हम सभी की यह महत्ती जिम्मेवारी है कि हम अपनी जिम्मेवारी समझते हुए खुद से सबको निमंत्रण दें कि चलिए पांच को करने मोदी का अभिनंदन।
रह ना जाए मलाल:-ऐतिहासिक क्षण का,खुद को बनाने को गवाह,रह ना जाये मन में कोई मलाल,इसलिए चलिए पलामू,दे रहे निमंत्रण भगत जायसवाल",बैठक में मुख्य रूप से मौजूद भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगत जायसवाल ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों को आज यह संकल्प लेने की जरूरत है कि कार्यक्रम में खुद की मौजूदगी के साथ साथ आम लोगों की भी उपस्थिति करायेंगें,इसके लिए जरूरी है सभी लोगों को न्योतने की,आप-हम सभी जिम्मेवारी के साथ इस कार्य को करें ताकि पांच जनवरी के उस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने से किसी के दिल में मलाल ना रह जाये।
ये भी रहे मौजूद:- पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने को ले कर नगर मंडल कार्यकर्ताओं की आहूत बैठक में भाजपा के जिला जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा वीणा पाठक,दीपक तिवारी,अभिषेक केशरी ( टुबुल ),कमलेश कुमार,मनीष प्रसाद,अनीस सिंह,पंकज दुबे,अमित केशरी,संजय सोनी,विनोद प्रसाद,संजय ठाकुर,रूपेश शर्मा,प्रमोद गौंड़,शशि सोनी,दिनेश पासवान,शुभम गुप्ता,टिंकू गुप्ता,अभिषेक शुक्ला,बसंत कुमार,मधु कुमार एवं गर्जन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।