राजनीति में अक्सर लोगों को धोखा देते और बेवकूफ़ बनाते देखा और सुना जाता है,लेकिन अपने ही अपनों को दगा दे जाएं ऐसा कम ही देखा जाता है,लेकिन भव्य रूप से मंच सजवा कर भरे जनसमूह में पीएम ने अपनी ही पार्टी के सीएम को बेवकूफ़ बना दिया,ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह कहना है पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता गिरिनाथ सिंह का,आख़िर ऐसा उन्होंने क्यों कहा जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
पीएम ने सीएम को बना दिया बेवकूफ़:- पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता गिरिनाथ सिंह ने आज व्यंग्य भरे लहज़े में कहा कि क्या ऐसी भी राजनीति होती है उफ्फ,जहां सीएम को पीएम बना दें बेवकूफ़",दरअसल मंडल डैम पुनर्निर्माण योजना की पीएम द्वारा आधारशिला रखे जाने पर वो अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे,उनके द्वारा कहा गया कि मंडल डैम का निर्माण अगर पूर्ण हो जाता है तो उसके पानी से झारखंड का एक इंच जमीन भी सिंचित नहीं होगा,लेकिन जहां एक तरफ पीएम द्वारा यहां के आवाम को पूरी तरह से छलने का काम किया गया वहीं दूसरी ओर राज्य के सीएम को मंच पर खड़ा कर के बरवक़ूफ़ बना दिया गया।