उपायुक्त के रूप में गढ़वा जिला में अपने पदस्थापना के साथ ही जिले को विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर कर रहे डीसी हर्ष मंगला ने एक और नायाब पहल की है जिस पर राज्य स्तर के उच्च अधिकारियों ने हामी भी भरी है,अगर उस पर कार्य शुरू हुआ तो जल्द ही गढ़वा के ऊपर लगा दशकों पुराना कलंक धूल जाएगा,क्या है वह पहल और किस रूप में गढ़वा को होगा फ़ायदा जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
ताकि बेरोजगार ना देखें बाहर की फैक्ट्री:- गढ़वा में लगाएं इंडस्ट्री,ताकि बेरोजगार ना देखें बाहर की फैक्ट्री",जी हां इसी पंक्ति के साथ गढ़वा के लोगों की पीड़ा को उपायुक्त हर्ष मंगला ने खुद से बयान किया,दरअसल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिले में कार्यान्वित हो रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए राज्य मुख्यालय में एक बैठक बुलायी गयी थी,जिसमें गढ़वा उपायुक्त भी शिरकत कर रहे थे,जहां सभी जिले के उपायुक्त के साथ साथ सभी विभागों के सचिव और प्रधान सचिव भी मुख्य रूप से मौजूद थे,अपने जिले की समीक्षा के दौरान ही उपायुक्त द्वारा उद्योग विभाग के सचिव के रवि कुमार के समक्ष गढ़वा जिले में इंडस्ट्रियल क्षेत्र अधुसूचित करने का अनुरोध किया गया,उपायुक्त ने कहा कि आप गढ़वा जिले के हालात से वाकिफ़ बहुत अरसा पहले से ही हैं क्योंकि आपने सदर एसडीओ के रूप में जिला को काफी नज़दीक से समझा और जाना है,जिले में लोगों के समक्ष ख़ास कर के वहां के नवजवान जो पढ़ने लिखने के बावजूद रोजगार के लिए सुदूर प्रदेशों में मृगतृष्णा के हालात में भटकने को मजबूर हैं,लेकिन विडंबना इस बात का है कि यह हालात तब है जब जिला छोटे छोटे इंडस्ट्री लगाए जाने की अहर्ता रखता है,लेकिन अब तलक वंचित है,अगर इस दिशा में पहल हुई तो रोजगार की दिशा में एक नयी क्रांति होगी।
है गढ़वा में ज़मीन:- इंडस्ट्री आवे तो सही सरजमीन,उसके शुरुआत के लिए है गढ़वा में ज़मीन",जी हां उपायुक्त द्वारा उद्योग सचिव को बताया गया कि छोटे छोटे इंडस्ट्री के लिए और जिलों की तरह जमीन के लिए भटकना और मारा मारी नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले के सदर प्रखंड और भवनाथपुर प्रखंड में काफ़ी सरकारी ज़मीन उपलब्ध है,जिसके विषय में विभाग को भी लिखित रूप में सूचित कर दिया गया है,इसलिए एक कंक्रीट योजना तैयार कर पहल की जाए तो गढ़वा के ऊपर दशकों से लगा बेरोजगारों वाले जिला होने का कलंक धूल जाएगा।
होगा नया सूर्योदय कह रहे रवि:- उपायुक्त की सारी तथ्यपरक बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उद्योग सचिव ने सबसे पहले सकारात्मक सुझाव के लिए उपायुक्त को धन्यवाद दिया, तत्पश्चात कहा कि जिस तरह सरकार राज्य में उद्योग लगाने को संकल्पित है उसके अनुसार गढ़वा में इंडस्ट्री लगाना निश्चित रूप से कारगर सिद्ध होगा,साथ ही इंडस्ट्री गढ़वा के लोगों के लिए एक नया सूर्योदय ले कर आएगा,इसलिए इस निमित जल्द ही कार्य शुरू किए जायेंगें।