लाख पुलिसिया ख़ौफ़ के बाद भी बेख़ौफ़ हो अपराधियों ने आज दिन के उजाले में लूट की घटना को अंजाम दे डाला,कहां और कितनी हुई लूट जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
गढ़वा में लुटा गया पलामू का रुपया:- वह रुपया था पलामू का लेकिन गढ़वा में लुटा गया,जी हां आज हुई लूट के बावत बताएं तो पलामू के व्यवसाई का मुंसी जो अपने मालिक के व्यवसाय की राशि ले कर पुनः पलामू लौट रहा था कि उसके आने से पूर्व अपराधी रास्ते में घात लगाए बैठे थे,और वह जैसे ही मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग़ गांव पास पहुंचा की नकाबपोश अपराधियों ने उसे घेर लिया,और गोली मार देने की धमकी देते हुए उससे एक लाख रुपये लूट लिया।
अपराधियों की गिरफ़्तारी में जुटी पुलिस:- गढ़वा को पूर्ण रूप से अपराधमुक्त बनाने की दिशा में गढ़वा पुलिस काफी प्रयासरत है लेकिन कभी कभी घटना को अंजाम दे कर अपराधी एक तरफ जहां सवाल खड़ा कर दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर चुनौती भी दे रहे हैं,लेकिन जिले के वरीय पुलिस अधिकारी कहते हैं कि किसी भी कीमत पर जिले से अपराध का ख़ात्मा कर के ही दम लेंगें,उधर इस घटना के बावत अधिकारी कहते हैं कि मुंसी द्वारा मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है,और पुलिस अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है,जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगें।