कैसे हो गए बीमार
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा से एक चर्चा आग की तरह फैल रही है कि हेमंत सोरेन बीमार हो गए हैं,जिला प्रमंडल से ले कर राज्य की राजधानी तक राजनीतिक गलियारे के साथ साथ आम आवाम भी यही पूछ रहा है कि आखिर क्या हो गया हेमंत सोरेन को ?
हुआ क्या आज:- कल तक तो थे ठीक पर हुआ क्या आज",जी हां यही एक सवाल है जो लोगों को परेशान कर रहा है की अपने संघर्ष यात्रा के तीसरे चरण को ले कर गढ़वा पहुंचे हेमंत सोरेन कल शाम तक तो ठीक थे उनके द्वारा गढ़वा जिले के कई प्रखंडों का दौरा किया गया वह देर शाम मुख्यालय पहुंचे,लेकिन लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर रात में ऐसा क्या हुआ कि उनकी तबियत खराब हो गयी,पर कोई कुछ स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है।
सुनने में आ रहा है कि ठंढ लगी है:- क्या हुआ आपके पार्टी के नेता हेमंत सोरेन को यह पूछे जाने पर पार्टी के लोग कह रहे हैं कि रात में ठंढ लग गयी है इसलिए थोड़ी तबियत खराब हो गयी थी,लेकिन दवा लेने के बाद अब कुछ ठीक हैं और यात्रा रुकी नहीं है उसी तेवर में शुरू है।
Total view 1716
RELATED NEWS