अपने संघर्ष यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत गढ़वा से करने वाले जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की एक दिन की यात्रा के बाद आज तबियत खराब हुई लेकिन मात्र एक दवा लेने के बाद दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत की,और फिर उसी तेवर के साथ वर्तमान सरकार पर हमला बोला जहां एक तरफ सरकार को सर्कस वाली टीम कहा वहीं दूसरी ओर गुंडा भी कह डाला,और क्या कहा हेमंत सोरेन ने जानने के लिए आइये पढ़िए यह रिपोर्ट-
राज्य में कायम है राजतंत्र:- कहने को तो है प्रजातंत्र,पर राज्य में कायम है राजतंत्र",जी हां अपने तीन दिनी यात्रा की शुरुआत गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से करने वाले हेमंत सोरेन आज भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने आयोजित सभा में सरकार पर बरसते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भी वर्तमान भाजपा सरकार राजतंत्र कायम किये हुए है,सरलता की जगह उदंडता भरे व्यवहार से सरकार चलायी जा रही है,क्या आम क्या खास यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है,वो भी इस सरकार में प्रतिक्षण अत्याचार की शिकार हो रही हैं,उधर वैसे लोगों को दंड देने के बजाए सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है।
जहां बनने चाहिए आवास वहां बन रहा जेल:- देखिये विधायक का विकासीय खेल,जहां बनने चाहिए आवास वहां बन रहा जेल",झारखंड सरकार को अपना वैचारिक समर्थन दे रहे भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही को भी आड़े हांथों लेते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां तो अजीब हालात है जहां गरीबों के रहने के लिए आवास,चलने के लिए एक अदद अच्छी सड़क,इलाज के लिए सुविधायुक्त अस्पताल,बच्चों के प्राथमिक के साथ साथ उच्च शिक्षा के लिए स्कूल कॉलेज बननी चाहिए वहां विधायक सरकार के सहयोग से जेल बनवा रहे हैं,इससे तो उनकी यही मंशा परिलक्षित होती है कि जो आवाज उनके विरोध में उठेंगी उसे जेल में बंद कर दबाया जा सके,साथ ही औरों के जेल के डर से डराया जा सके,तो इस तरह सरकार और उन्हें समर्थन दे रहे उनके सहयोगी जनप्रतिनिधि राज्य में धरातल पर कार्यों का विकास नहीं बल्कि भय और दहशत का विकास कर रहे हैं।
झारखंड में सत्तासीन वर्तमान भाजपा सरकार को विकास वाली नहीं बल्कि विनाश करने वाली सरकार के साथ साथ गुंडा कहना हेमंत सोरेन को आने वाले चुनाव में कितना फायदा दिलाता है यह देखना दिलचस्प होगा।