
आज देर शाम गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी उच्च विद्यालय परिसर में रखी लकड़ियों में अचानक आग लग गयी,लोग अभी कुछ समझ पाते कि आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया,लोगों ने तत्काल कांडी थाना को सूचित किया,उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया था,फिर कांडी थाना प्रभारी के साथ पहुंचे पुलिसकर्मी भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए,अभी जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है,लेकिन सवाल उठता है कि आखिर लकड़ियों में आग लगी कैसे,थाना प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि फिलहाल आग को बुझा लिया जाए उसके बाद उक्त मामले की पड़ताल की जाएगी।