ना जाऊं कभी भूल,रहने को याद,चढ़ाता हूं वेदी पर फूल",जी हां किसका है यह संकल्प और कौन सी है वह वेदी जहां चढ़ता है फूल आइये पढ़ कर जानिए यह रिपोर्ट-
आज भी रुला देती है वह घटना:- गढ़वा जिसे सूखा प्रभावित जिला के रूप में जाना जाता है जहां खेत रहते हुए भी सिचाई सुविधा के बिना लोग दो मुट्ठी अन्न के लिए सुदूर प्रदेश जाया करते हैं,हर साल की तरह उस साल यानी आज से ठीक नौ साल पहले भी गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन दर्जन से ज्यादा मजदूर धनकटनी करने बिहार गए हुए थे,और मजदूरी में मिले अपने अपने हिस्से का अनाज ले कर आज ही के दिन यानी 14 जनवरी को वापस लौट रहे थे,दिल में एक सुखद अहसास था कि कल से अपने खाली घर में कुछ दिनों के लिए ही सही अनाज भर जाएगा,खुद के साथ साथ जो बच्चे आज भूख से बिलबिला रहे हैं कल सुबह से उनकी क्षुधा तृप्त होगी,इसी सोच से प्रफुल्लित होते मजदूर घर को लौट रहे थे लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था,उनकी खुशी पल भर में काफ़ूर होने वाली है शायद इसका उन्हें इल्म नहीं था,और अभी वो अपने घर से कुछ ही दूरी पर थे कि जिस गाड़ी में वो सवार थे वह पलट गयी,और अभी कुछ देर पहले तक जीवित कुल तीस मजदूर एक साथ मौत के मुंह में समा गए,घटना होने और तीस मजदूरों की मौत एक साथ होने ने इलाके सहित पूरे जिले को दहला कर रख दिया,परिजनों के चीत्कार से पत्थर दिल भी पिघल गया,और जो सुना वो घटना स्थल पर पहुंच कर और उस हृदय विदारक स्थिति को देख कर फ़फ़क पड़ा,आज जब रुला देती है वह घटना।
बस इसीलिए चढ़ाता हूं वेदी पर फूल:- रहे हर वक्त याद,ना जाऊं कभी भूल,बस इसीलिए चढ़ाता हूं वेदी पर फूल",जी हां अपने इसी संकल्प को एक बार फिर से दृढ़ इक्षाशक्ति के साथ दुहराते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि वेदी बनवाना और हर साल आज के दिन उक्त बनिहार वेदी पर श्रधांजलि कार्यक्रम आयोजित कर फूल चढ़ाने के पीछे एक मात्र कारण यही है कि अपने भवनाथपुर क्षेत्र को इस तरह विकसित कर दूं कि अपने यहां से कोई भी बाहर मजदूरी और धनरोपनी और धनकटनी करने ना जाये,ताकि फिर से उस घटना की पुनरावृत्ति ना हो,अपने इस संकल्प पर कायम रहते हुए मेरे द्वारा अथक प्रयास कर के इलाके को विकसित और खेती के मामले में समृद्ध बनाया जा रहा है,पिछले पांच जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सोन और कनहर से खेतों को पानी दिए जाने की बड़ी योजना का शिलान्यास किये जाने का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि बहुत जल्द इस बड़ी योजना पर कार्य शुरू होगा फिर ना तो हमारे यहां के खेत सूखे रहेंगें और ना ही पानी पिये बिना किसी के हलक सुखेंगें,इसीलिए हर बार मैं आपसे कहता हूं कि "अंधेरे को मिटाना है हमें,उजाले की ओर बढ़ना है हमें,ताकना नहीं है राह किसी मसीहा की,भाग्य इलाके का खुद गढ़ना है हमें।"