सड़क लुटेरों द्वारा दिन के उजाले में लूट की घटना को अंजाम दे कर दी गयी चुनौती को स्वीकार कर पुलिस ने छापामारी शुरू की और लुटेरों को गिरफ़्तार कर लिया,कहां हुई थी लूट और कैसे हुई गिरफ्तारी पढ़िए इस रिपोर्ट में
यही हैं वो लुटेरे:- चेहरा ढंके और हंथकड़ी में जकड़े ये वही दोनो लुटेरे हैं जिनके द्वारा अपने एक और साथी के साथ मिल कर पिछले बारह तारीख़ की शाम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था,आपको बताएं कि पलामू के एक व्यवसायी का मुंसी बिक्री का पैसा ले कर वापस पलामू लौट रहा था कि मेराल थाना क्षेत्र के पढ़ुआ मोड़ पर एक मोटरसाइकल पर सवार तीन लुटेरों द्वारा हथियार का भय दिखा कर उससे रुपये लूट लिया गया।
बरामद हुआ 42 हजार:- लूट हुआ 80 हजार,और बरामद हुआ 42 हजार,उक्त लूट की घटना में गिरफ्तारी के साथ लुटेरों के पास से बरामदगी भी हुई है,बरामद के बावत मुख्यालय डीएसपी संदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरों द्वारा मुंसी से कुल 80 हजार रुपये लुटा गया था लेकिन इन गुजरे चार दिनों में और रुपये लुटेरों ने खर्च कर दिया,जबकि 42 हजार रुपया इनके पास से बरामद किया गया,रुपये के साथ साथ मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकल भी बरामद हुआ।