एक वक्त ऐसा भी था जब आपस में लड़ायी के बाद भी लोग थाना और न्यायालय में एक साथ जाया करते थे और बातचीत के साथ साथ एक साथ बैठ कर खाना खाया करते थे,इसी देश में महाभारत की उस लड़ायी का भी उदाहरण दिया जाता है जहां सुबह शुरू होने वाली लड़ायी शाम में बंद हो जाया करती थी,और लोग आपस में मुलाक़ात किया करते थे,लेकिन आज देखिये वक़्त कितना बदल गया है लोग किसी के बात को बर्दाश्त करने की मनःस्थिति में नही हैं,थोड़ी बात बहस की परिणति हत्या से हो रही है,ताज़ा वाक़्या गढ़वा में सामने आया है जहां आज पुलिस ने एक हत्याकांड का उदभेदन किया है जिसमें एकमात्र गाली के लिए हत्या कर बदला लिए जाने का मामला सामने आया है,कहां हुई थी हत्या जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
साजन की हुई थी हत्या:- आज से ठीक सात दिन पहले जिले के बंशीधर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुड़दंड गांव में एक युवक का शव पड़ा हुआ है,सूचना के आलोक में पुलिस वहां पहुंच शव को बरामद करती है,उक्त शव की पहचान उसी गांव निवासी साजन कुमार के रूप में होती है,पुलिस मामले की पड़ताल में जुट जाती है,इन गुजरे सात दिनों में पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन कर डाली और मालूम कर लिया कि साजन की हुई थी हत्या,साथ ही कर लिया हत्यारे को गिरफ़्तार।
गाली का बदला हत्या से लिया:- गिरफ़्तारी के उपरांत शिवपूजन ने पुलिस को बताया कि साजन के पिता द्वारा उसके पिता और भाभी के साथ किसी बात को ले कर गाली गलौज और मारपीट की गयी थी,उसी समय से वह बदला लेने के फ़िराक में था,उसे अवसर पिछले बारह तारीख को मिला जब साजन पास में ही खेल देखने आया हुआ था और वहीं एक बच्चे के साथ बैठ कर मोबाइल में पिक्चर देख रहा था,मेरे द्वारा उस दूसरे बच्चे को घर भेज दिया जाता है और मैं साजन को दूसरा पिक्चर दिखाने को कहता हूं जिसे वह नहीं मानता है और उससे बहस होने लगती है इतने में ही मैं उसे पत्थर दे मारता हूं जिससे उसकी मौत हो जाती है,फिर मैं वहां से भाग कर घर आता हूं और अगले सुबह गढ़वा भाग जाता हूं,साथ ही वह कहता है कि आज मैं भले पकड़ा गया लेकिन मैंने बदला ले लिया।