रणनीति सरकार की होगी विफ़ल,संघर्ष हमारा होगा सफ़ल,जी हां इस पंक्ति के साथ अपनी पार्टी जेएमएम के सभी मोर्चा सहित समस्त जिले वासियों को संघर्ष यात्रा को सफल बनाने के लिए बधाई देते हुए जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे मिथिलेश ठाकुर ने कहा की आप सबों के अथक प्रयास और दिली सहयोग के बदौलत ही यह संघर्ष यात्रा सफल हुई है,और क्या कहा पढ़िए इस रिपोर्ट में।
यात्रा पावे मंज़िल:- चाह रहा है आज हर दिल,यात्रा पावे मंज़िल",जी हां मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में सत्तासीन भाजपानीत सरकार की अब तक कि नाकामी जनता को बताने के उद्देश्य से जेएमएम द्वारा इस संघर्ष यात्रा की शुरुआत की गयी थी,जो आज राज्य की जनता के बदौलत हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर आवाम के बीच सरकार की नाकामी बताने में सफल हुई,साथ ही हर जगह जुटती अपार भींड़ इस बात को परिलक्षित कर रही थी कि आज चाह रहा है राज्य का हर दिल,जेएमएम की यह यात्रा पावे मंज़िल।"
गढ़ेंगें गढ़वा में विकास के अनंत आयाम:- है हेमंत का यही कहनाम'गढ़ेंगें गढ़वा में विकास के अनंत आयाम" जी हां संघर्ष यात्रा के तीसरे चरण के साथ गढ़वा पहुंचे हेमंत सोरेन स्वागत से ले कर जिले की हर सभा में जुट रहे अपार जनसमूह को देख अभिभूत हुए और संकल्प लिया कि जिस तरह खुद की उपस्थिति से आवाम ने सफल किया है हमारा यह अभियान,तो आज लेता हूं शपथ,आएगा वक़्त अपना तो गढ़वा में गढ़ेंगें विकास के अनंत आयाम।
कह रहे मिथिलेश:- पार्टी के सभी मोर्चा के सहयोग के बदौलत गढ़वा में तीन दिनी संघर्ष यात्रा को सफ़ल बनाने वाले मिथिलेश ठाकुर ने कहा की राज्य की आवाम तो वर्तमान भाजपा सरकार से ख़ुश हैं ही नहीं,अब तो बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी असंतुष्ट ही नज़र आ रहे हैं तभी तो यात्रा के दौरान गढ़वा में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन द्वारा किये गए ज़बानी हमले का अब तलक कोई जवाब देने वाला सामने नहीं आया,यह इस आशय को प्रमाणित करता है कि सभी लोग हेमंत जी के कहे गए बातों से पूर्ण सहमत हैं,साथ ही कहा कि राज्य के सभी हिस्सों के साथ साथ गढ़वा में संघर्ष यात्रा की सफलता इस बात की तस्दीक़ करता है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जेएमएम कुछ इस कदर जीत हासिल करेगी कि भाजपा के लिए एक भी सीट नहीं बचेगी शेष।