अब बहुत मुश्किल हुआ नक्सलियों का बचना,जी हां गढ़वा को पूर्ण रूप से नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में अनवरत प्रयासरत एसपी शिवानी तिवारी अब तलक नक्सलियों के सभी ठिकानों पर पहुंच चुकी थीं,लेकिन आज वह उनके उस मांद में पहुंच गयीं जहां नक्सली खुद को पूरी तरह सुरक्षित मानते थे लेकिन अब उन्हें अपने आप को बचाना मुश्किल हो गया है,आख़िर कहां पहुंची एसपी और क्या हुआ वहां जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
जब एसपी कर रहीं थी उनसे बात:- ग्रामीण कर रहे थे उसे आत्मसात,जब एसपी कर रहीं थी उनसे बात",जी हां सोलह घरों की आबादी वाले गांव भजना में जैसे ही एसपी पहुंची ग्रामीण उन्हें एक आशा भरी नजरों से देखते हुए उनके पास पहुंचे,क्योंकि हो सकता है उन्हें कोई कुछ देने वाला आया हो,कारण की उनके हाल को जानने और समझने वाला उन तक कोई नहीं पहुंचता,ग्रामीणों ने केवल सुना है कि प्रखंड से ले कर जिला और राज्य में भी अधिकारी होते हैं जो उनके विकास का ख़ाका तैयार करते हैं,लेकिन यहां विकास तो दूर लोगों ने अब तलक किसी अधिकारी को देखा तक नहीं है,एसपी ही वह पहली अधिकारी हैं जो भजना पहुंचीं,उधर जब एसपी द्वारा उनसे बात की जा रही थी ग्रामीणों द्वारा उसे पूरी तन्मयता के साथ सुनते हुए उसे आत्मसात किया जा रहा था,एसपी द्वारा सबसे पहले लोगों के जेहन में नक्सलियों द्वारा घर कराये गए नकारात्मकता को बाहर किया गया,फिर उस खाली मन में सारी बातों को पेवस्त किया,एसपी ने कहा कि जहां आपके गांव भजना की बदहाली दूर होगी वहीं गांव को पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा,साथ ही साथ एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि अब आपको नक्सलियों से सहमने और डरने की जरूरत नहीं है,क्योंकि पुलिस आपको सुरक्षा देने के लिए हर वक्त तैयार है,गढ़वा को पूर्ण रूप से नक्सल मुक्त कराने में आपका सहयोग चाहिए,इस बात पर सभी ने एक स्वर से कहा कि हम सभी इस मुहिम में आपके साथ हैं,उधर एसपी द्वारा ग्रामीणों के साथ साथ बच्चों के बीच जरूरत के सामानों का वितरण भी किया गया।