अभी तो ख़ुश थे सभी,लेकिन वह खुशी क्षणभंगुर साबित हुई और खिलखिलाने वाले चेहरे एकाएक रोने लगे,क्योंकि शादी की खुशियां मातम में जो बदल गयीं,आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए इस रिपोर्ट में।
दुल्हन के भाई को लग गयी गोली:- आयी थी बहन की बारात और हो रहे जयमाल के वक्त वह कर रहा था हंसी ठिठोली तब तक हुआ हादसा और दुल्हन के भाई को लग गयी गोली,जी हां यह कोई सिनेमाई कहानी नहीं बल्कि आज गढ़वा में घटी घटना है,जहां एक शादी समारोह में गोली चली और वह गोली दुल्हन के भाई को लग गयी जिससे गंभीर रूप से घायल हो कर वह जिला अस्पताल में इलाज़रत है,घटना मेराल थाना क्षेत्र के पेशका गांव में घटित हुई है जहां संजय दुबे की बेटी की आयी बारात में जयमाल के वक्त गोली चली और उस गोली से दुल्हन का भाई विष्णु दुबे ही घायल हो गया,अभी वह गंभीरावस्था में अस्पताल में इलाज़रत है।