हो रही ऐसी धर पकड़ की रेड वारंटी पहुंच रहे लाल घर",जी हां कई तरह के मामलों के अभियुक्त होने के बाद भी लंबे अरसे से फ़रार चल रहे रेड वारंटी को गिरफ़्तार करने का पुलिसिया अभियान जोरों से चलाया जा रहा है,आलम है कि जिले के हर थानों में वैसे वारंटियों को लगातार गिरफ़्तार किया जा रहा है,और उन्हें लाल घर यानी जेल भेजा जा रहा है,इसी कड़ी में आज कहां हुई गिरफ़्तारी पढ़िए इस रिपोर्ट में।
आंकड़ा पहुंचा सैकड़ा:- गढ़वा जिले के थानों के फ़ेहरिस्त में नाम आता है जिले के बंशीधर नगर थाना का जिसके द्वारा अब तलक सैकड़ो फरारियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है,ताज़ा गिरफ़्तारी की बात करें तो आज थाना पुलिस द्वारा फ़रार चल रहे तीन लाल वारंटियों को गिरफ़्तार किया गया,जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि पिंडरिया गांव निवासी संतोष कुमार तथा अलकर निवासी विजय सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ़्तार किया गया,साथ ही कहा कि इलाक़े में अमन चैन स्थापित रखने के उद्देश्य से किये जा रहे सभी कार्यों के साथ साथ वारंटियों की गिरफ़्तारी को भी प्रमुखता दी जा रही है जिसमें सफ़लता भी अनवरत हासिल हो रही है,अब तलक गिरफ़्तारी का आंकड़ा सैकड़ा पहुंच चुका है लेकिन "अभियान को तब तक रखना है जारी,जब तक ना हो जाए सभी फ़रारी की गिरफ़्तारी।"