आतंकी हमले के बाद जब पूरा देश गुस्से में और पूरी तरह से आक्रोशित हो चुका है तो बेशक समझा जा सकता है साथी जवान कितने मर्माहत और आहत होंगें,घटना के बाद उसी आहत हालात ने एक जवान की जान ले ली,जी हां एक बीएसएफ जवान की मौत घटना के बाद आहत हो जाने के कारण हो गयी।
ऐसे हुई मौत:- आतंकी हमले में अपने साथी जवान के शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद अविनाश एक तरफ जहां आक्रोशित हो गया था वहीं उसे गहरा सदमा भी लगा था,जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार अविनाश अपने बैरक में आता है और वहां मौजूद साथी जवान और अधिकारियों से कहता है कि कायरों ने ले ली हमारे साथियों की जान और हम कुछ नहीं कर सके,साथ ही कभी हथियार उठाता है और कभी उसे रख कर पूरी तरह बेचैन हो जाता है और कहने लगता है कि इस हालात में अब जिंदा रह कर क्या करूंगा,और इतना कहते कहते उसकी तबियत बिगड़ जाती है,और जब तक उसे इलाज मिल पाता देखते देखते उसकी मौत हो जाती है।