कौन कहता है कि नहीं मिटेगा आतंकवाद,वयस्क और वृद्धों की बात कौन करे,यहां तो बच्चों ने कर डाला अंतर्नाद,कहा हम मिटाएंगें आतंकवाद,कहां बच्चे हुए आक्रोशित पढ़िए यह ख़ास रिपोर्ट
आज जला रहे हैं हम मोमबत्ती:- बुझाने को उनके जीवन की बत्ती,आज जला रहे हैं हम मोमबत्ती",जी हां आज गढ़वा जिला मुख्यालय में अवस्थित शांति निवास स्कूल में शहीद जवानों को श्रधांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रौशना एवं शिक्षक,शिक्षिकाओं के साथ साथ सभी स्कूली बच्चों द्वारा मोमबत्ती जला कर शहीद जवानों को श्रधांजलि दी गयी,उक्त मौके पर सभी बच्चों ने एक स्वर से कहा कि बझाने को उन दहशतगर्दों के जीवन की बत्ती,देखिये आज जला रहे हैं हम मोमबत्ती।
लिया बच्चों ने संकल्प:- बनने का विकल्प,लिया बच्चों ने संकल्प",शहीदों को श्रधांजलि देने के साथ और पूरे आक्रोश के साथ जोश और जज़्बे से लबरेज़ नारों को बुलंद करते हुए बच्चों ने कहा कि "जाया नहीं जाने देंगें शहीदी,हम उनको देंगें मौत की ईदी,इसके अलावे बच्चों ने आतंकवाद मिटाने का विकल्प बनने का संकल्प लिया।