आज गढ़वा पुलिस ने उस वक्त एक बड़ी सफलता हासिल कर ली,जब कई सालों का फ़रार और एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ़्तार कर लिया गया,कौन है वह नक्सली और कहां से हुई गिरफ़्तारी जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
और लग ही गयी कुंदन को हंथकड़ी:- गिरफ़्तारी को ले कर जुड़ी हर कड़ी,और लग ही गयी कुंदन को हंथकड़ी",जी हां कई नक्सली घटनाओं को खुद की उपस्थिति से अंजाम देने के बाद भी फरार रहने वाला माओवादी नक्सली संगठन का हार्डकोर उग्रवादी कुंदन फरार था,जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी और आज गिरफ़्तारी को ले कर पुलिस ने जोड़ी हर कड़ी और कुंदन को गिरफ़्तार कर लगा दी गयी हंथकड़ी।
यहां से हुई गिरफ़्तारी:- नक्सली कुंदन के बावत बताएं तो वह सालों से फरार जरूर था लेकिन इधर उसकी सक्रियता बढ़ गयी थी तभी तो वह गढ़वा जिले के नक्सल प्रभावित रंका थाना क्षेत्र में देखा जा रहा था,आज उसके होने के विषय में पुलिस कप्तान शिवानी तिवारी को गुप्त सूचना मिली उसी सूचना के आलोक में तत्काल एक छापामारी टीम का गठन किया गया और पुलिस और सीआरपीएफ के 172 बटालियन के आपसी सहयोग से रंका थाना क्षेत्र से कुंदन को सफलता पूर्वक गिरफ़्तार कर लिया गया।