आतंकी हमला के विरोध में आक्रोशित हो जहां एक तरफ देश का हर बेटा नापाक इरादा वाले पाकिस्तान को जलाने की बात कर रहा है और रोज प्रतिरोज सरकार से यह इजाज़त मांग रहा है कि हमें आदेश दें ताकि हम दिन के उजाले में पाकिस्तान में घुस उसे नक्सा से मिटा दें लेकिन इसी देश में एक बेटा ऐसा भी है जो पाकिस्तान की बात कौन करे पाक रिश्ते को ही कलंकित कर दिया,मातृभूमि को बचाने की बात तो अलग उसने तो खुद के मां को ही मिटा डाला,कहां का है वह कलयुगी बेटा जिसने मां को ही मार डाला जानने के लिए पढ़िए यह ख़ास रिपोर्ट-
क्या सोचा था,क्या हो गया:- आज हर मां बाप की इक्षा होती है कि उनका बेटा जहां एक तरफ वृद्धावस्था में उनका सहारा बनेगा वहीं दूसरी ओर सनातन नियम के अनुसार उनकी चिता को आग देगा जिससे मुक्ति मिलेगी,लेकिन किसी मां बाप को इसका इल्म नहीं होता है कि उनका बेटा मरने के बाद चिता में नहीं बल्कि जीवित देंह में ही आग लगा देगा,लेकिन आज की एक घटना ऐसा सोचने पर विवश कर दिया क्योंकि झारखंड के गढ़वा में एक बेटे द्वारा अपनी मां को जिंदा जला दिया गया,घटना जिला मुख्यालय के सहिजना मोहल्ले की है जहां वार्ड नंबर बारह निवासी संजय चंद्रवंशी द्वारा अपनी बुढ़ी मां के साथ मारपीट की गयी और साथ ही जिंदा जला दिया गया,उधर शोर और घर से अचानक आग की लपटें निकलते देख पड़ोसी घर में पहुंचे तो देखा कि वृद्ध राजपति जल रही है लोग जल्दी जल्दी आग बुझाने के साथ उसे अस्पताल ले कर पहुंचे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
वह गिरफ़्तार हो गया:- घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटा संजय को गिरफ़्तार कर लिया गया,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि प्रतिरोज हमलोग कई घटनाओं से रूबरू होते हैं घरेलू मारपीट की भी घटना सामने आती है लेकिन ऐसी घटना एकदम मर्माहत कर जाता है,साथ ही कहा कि सच में घोर कलयुग है तभी तो एक बेटे द्वारा अपनी मां को जिंदा जला दिया गया,घटना के बाद गिरफ्त में लिए गए आरोपी संजय से पूछताछ की जा रही है।