मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आशुतोष रंजन
गढ़वा
लोकसभा चुनाव को ले कर सत्तापक्ष हो या विपक्ष उनके द्वारा मतदाताओं को अपने अपने तरीके से ठगने की योजना बनायी जा रही है,लेकिन उन्हें इसका इल्म नहीं कि यह वही भारत है जहां नटवर लाल जैसा ठग भी पैदा हुआ था जो सब पर भारी था,वर्तमान वक्त में भी कई ऐसे नटवर लाल हैं जिनके द्वारा सत्तापक्ष के एक बड़े नेता के परिवार को ठग लिया गया है,जी हां कुछ ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है जहां ठग द्वारा राजनेता की बेटी से ही लाखों रुपये की ठगी कर ली गयी है,किस रूप में हुई है ठगी जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
ऐसा भी होता है:- अगर आप पढ़ायी पूरी करने के बाद भी बेरोजगार हैं तो यह भी लाजिमी है कि रोजगार के लिए प्रयास भी कर रहे होंगें तो आपको यहां बता दें कि आप नौकरी की राह में ठगे भी जा सकते हैं,अगर आपको यकीन नहीं है तो यहां बता दूं कि पलामू की एक बेटी को ठगों ने नौकरी देने के नाम पर ठग लिया है उससे हजार पचास हजार और लाख नहीं बल्कि सात लाख रुपये की ठगी की गयी है,वह बेटी किसी आम घर की नहीं बल्कि सत्तापक्ष के बड़े नेता से ताल्लुक रखती है,उससे ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़ी ठगी कर ली है।
छानबीन में जुटी पुलिस:- उक्त ठगी मामले को ले कर पुलिस गंभीर है और मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
Total view 1632
RELATED NEWS