गढ़वा में हुई थी हत्या
आशुतोष रंजन
गढ़वा
पुलिस की बढ़ी रफ़्तार,और हत्या का अभियुक्त हो गया गिरफ़्तार",जी हां झारखंड के गढ़वा में हुए दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ़्तार कर लिया गया,आपको बताएं कि पिछले साल अपराधियों द्वारा दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था,दो युवकों का शव बेलहारा गांव के पीछे अवस्थित जंगल में पाया गया था,उक्त मामले में पहले भी गिरफ़्तारी हो चुकी है,लेकिन एक मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी,जो आज उसकी गिरफ़्तारी से पूरी हुई,जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार उसकी गिरफ़्तारी सुदूर प्रदेश में की गयी है,फ़िलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Total view 1571
RELATED NEWS