उन्हें क्या पता था कि हो जाएंगे घायल
आशुतोष रंजन
गढ़वा
रामनवमी महोत्सव के हैं तो लोग कायल",पर उन्हें क्या पता था कि हो जाएंगे घायल",जी हां झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले रामनवमी महोत्सव के लोग दिली कायल हैं,लेकिन उन्हें इस बात का तनिक भी इल्म नहीं था की इस बार के महोत्सव में वो घायल हो जाएंगे,आख़िर ऐसा क्या हुआ पढ़िए इस रिपोर्ट में।
टूटा मंच रामनवमी का:- हजारीबाग और रांची के बाद अपने राज्य झारखंड में लोग गढ़वा का रामनवमी देखना नहीं भूलते,गढ़वा के साथ साथ बाहर से भी लोग यहां का रामनवमी महोत्सव देखने आते हैं,उधर हर साल की तरह इस वर्ष भी रामनवमी पूरी तैयारी के साथ मनायी जा रही थी,आज नवमी तिथि के रोज़ समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसके निमित मुख्यालय के व्यस्तम चौक रंका मोड़ पर एक भव्य मंच तैयार किया गया था,तय समय के अनुसार जहां एक तरफ आयोजक महावीर नवयुवक दल जेनरल के पदाधिकारी पहुंचे वहीं दूसरी ओर आमंत्रित अतिथि भी आ पहुंचे,अभी तो कार्यक्रम शुरू ही हुआ था,विभिन्न अखाड़ों द्वारा जलूस के साथ करतब दिखाए जा रहे थे,मंच के साथ साथ सामने मौजूद सैकड़ो लोग आयोजन का आनंद ले रहे थे कि अचानक वह हो गया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी,एकाएक मंच धाराशायी हो गया,फिर क्या था लोगों में अफरा तफरी मच गयी,कुछ लोग जहां मंच की ओर दबे लोगों को बचाने दौड़े तो कुछ लोग जान बचा कर भागते भी नजर आए,लेकिन मंच टूटने से आयोजन समिति के साथ साथ आगत अतिथियों को भी गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही है।
Total view 2275
RELATED NEWS