राजनीतिक पार्टियों का एक स्थायी कार्यालय हर जिला मुख्यालयों में होता है जहां से वो अपने राजनीतिक कार्यों का संचालन किया करते हैं,लेकिन चुनाव के वक्त उस एक स्थायी कार्यालय के साथ साथ कई और अस्थायी कार्यालय शुरू किए जाते हैं ताकि वहां से चुनावी कार्यक्रमों का विधिवत संचालन हो सके,इसी उद्देश्य से आज राज्य के गढ़वा जिला मुख्यालय में भाजपा ने अपने चुनावी कार्यालय की शुरुआत की,उक्त मौके पर नेताओं ने क्या कहा पढ़िए इस रिपोर्ट में।
देखिये खुल गया कार्यालय:- चुनावी कार्यों के सफल संचालन के लिए आज भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में शहर मुख्यालय में पार्टी के चुनावी कार्यालय की शुरुआत हुई,कार्यालय का उदघाटन दर्जनों पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख नाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से किया,उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि अब मतदान की तिथि धीरे धीरे नहीं बल्कि तेजी से नजदीक आ रही है इसलिए हम सबों को चुनावी अभियान में और ज्यादा तेजी लाने की जरूरत है,कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हो या बड़ा पदधारी नेता सभी पूरी दिली तन्मयता के साथ चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं,और सबका बस एक ही ध्येय है कि अपना उम्मीदवार हर दीवार को तोड़ कर एक बड़े जीत के अंतर के साथ संसद में पहुंचे,साथ ही जिलाध्यक्ष ने सभी से कहा कि इस कार्यालय का खुलना तब सार्थक होगा जब सभी लोग चुनाव तिथि तक अपना आलय यानी घर के कामों से जल्द निवृत हो प्रतिरोज़ कार्यालय में समय देंगें ताकि हर रोज एक नयी रणनीति साकार किया जा सके।
बस जिताना है उम्मीदवार:- गिरा कर मतभेद और मनभेद की हर दीवार,हमें जिताना है बस उम्मीदवार",अंदरखाने की कुछ बातों को एक कसक के साथ अपने ज़ुबान पर लाते हुए कार्यालय के मुख्य उद्घाटनकर्ता भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख नाथ पांडेय ने कहा कि एक परिवार में जब आपस में कुछ होता है तो आज भी लोग उस पुराने कहावत को कहते हैं कि अरे कुछ नहीं हुआ है जब दो बर्तन एक जगह रहेंगें तो टकराहट होगी ही,इसलिए पार्टी में कोई छोटा हो या बड़ा पदधारी सभी एक हैं,भाजपा एक परिवार है,इसलिए आपस में थोड़ी बहुत टकराहट होनी स्वभाविक है,लेकिन हम ना तो मतभेद रखें और ना तो मनभेद,सब कुछ भुलाकर और गिरा कर सभी ऐसे दीवार,बस यही याद रखें कि हमें तो बस जिताना है अपना उम्मीदवार,साथ ही साथ कहा कि यह चुनाव हम भाजपा वालों के लिए बिडी राम को जिताने के लिए ही नहीं बल्कि देश को सशक्त बनाने के साथ साथ मोदी जी को फिर से सत्तासीन करने के लिए है,ताकि अपना देश दुनिया के विकासशील देशों की श्रेणी में शुमार हो सके।